WWE में Night of Champions से पहले ही होगी Roman Reigns की रिंग में वापसी, जानिए कब और किसके खिलाफ होगा मैच?

roman reigns wwe house show
बहुत जल्द मैच लड़ते हुए नज़र आएंगे रोमन रेंस?

Roman Reigns: रोमन रेंस (Roman Reigns) काफी समय से WWE में पार्ट-टाइम शेड्यूल पर काम कर रहे हैं और उन्हें हाउस शोज़ में बहुत कम देखा जाता है। उनका किसी हाउस शो में आखिरी मैच 4 मार्च को हुआ था, जहां उन्होंने सैमी ज़ेन (Sami Zayn) को हराकर अपने टाइटल्स को डिफेंड किया था। अब खुलासा हुआ है कि ट्राइबल चीफ इस शनिवार लाइव इवेंट में परफॉर्म करने वाले हैं।

20 मई को कैरोलिना के क्राउन कॉम्प्लेक्स में WWE का एक हाउस शो होने वाला है, जिसमें Roman Reigns परफॉर्म करते हुए नज़र आ सकते हैं। इस खबर की जानकारी क्राउन कॉम्प्लेक्स के फेसबुक पेज के जरिए दी गई है।

रोमन हाउस शोज़ में बहुत कम दिखाई देते हैं, लेकिन पिछले कुछ समय में उनके बड़े इवेंट्स में अपीयरेंस की संख्या में भी कमी देखी गई है। उन्होंने SmackDown में पिछले हफ्ते वापसी की थी, लेकिन उन्हें WrestleMania 39 में कोडी रोड्स के खिलाफ जीत के बाद कोई मैच लड़ते नहीं देखा गया है।

WWE Night of Champions में लड़ते नज़र आएंगे Roman Reigns

Roman Reigns ने SmackDown में वापसी की, जहां उन्होंने सैमी ज़ेन और केविन ओवेंस के खिलाफ हार के लिए द उसोज़ के प्रति निराशा जताई। इस दौरान ट्राइबल चीफ और जिमी उसो की अनबन भी देखने को मिली, लेकिन जे उसो ने बीच में आकर जिमी उसो की ओर से रोमन से माफी मांगी।

इसके बाद पॉल हेमन ने बड़ा ऐलान करते हुए बताया कि Night of Champions में टैग टीम टाइटल्स दोबारा द ब्लडलाइन के पास आने वाले हैं। उन्होंने ये भी कहा कि इस बार द उसोज़ नहीं बल्कि रोमन रेंस और सोलो सिकोआ की टीम मौजूदा चैंपियन को चैलेंज करेगी।

Nah Roman Reigns is tryna be Thanos at this point 😂 https://t.co/RgoxISJ2GJ

ये भी गौर करने वाली बात होगी कि Night of Champions के दिन रोमन का यूनिवर्सल टाइटल रन 1000 दिनों के आंकड़े को छूने वाला है और उनके पास इसी इवेंट में 2 और टाइटल्स अपने नाम करने का मौका होगा। हेमन और रोमन ने ज़ेन और ओवेंस को हराने का प्लान भी बनाना शुरू कर दिया है क्योंकि स्पेशल काउंसिल को Raw के हालिया एपिसोड में द जजमेंट डे के साथ देखा गया था।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Neeraj sharma
Be the first one to comment