मंडे नाइट रॉ में रोमन रेंस ने आईसी चैंपियनशिप को रॉ टैग टीम चैंपियन सिजेरो के खिलाफ डिफेंड किया था। रेंस और सिजेरो के बीच एक बेहतरीन मैच देखने को मिला। इस मैच के अंत में भले ही जीत रोमन रेंस की हुई हो और उन्होंने सफलतापूर्वक अपने टाइटल को डिफेंड किया, लेकिन इस मैच के बाद हर जगह से सबसे ज्यादा तारीफ सिजेरो के प्रदर्शन की हो रही है। यहां कि खुद रोमन रेंस भी सिजेरो की तारीफ करने से नहीं रोक पाए। रेंस ने मैच के बाद ट्विट किया, "आप सिजेरो के बीच कुछ भी बोल सकते हैं, लेकिन रिंग में वो शानदार हैं। जिस तरह का मैच उन्होंने लड़ा, मेरी नजरों में उनकी इज्जत और भी बढ़ गई। वो अपना ए गेम लेकर आए, लेकिन मुझे हराने में कामयाब नहीं पाए।"
आपको बता दें कि रोमन रेंस ने जब से द मिज को हराकर आईसी चैंपियनशिप को अपने नाम किया है, इसके बाद से ही वो हर हफ्ते आईसी ओपन चैलेंज लेकर आते हैं और अपने टाइटल को डिफेंड करते हैं। रेंस और सिजेरो दोनों ही इस समय चैंपियन हैं, लेकिन फिर भी रेंस ने अपने टाइटल को दांव पर लगाया। सिजेरो हमेशा से ही एक शानदार रैसलर रहे हैं और उनकी काबिलियत पर किसी को भी शक नहीं रहा है और शायद इसी वजह से वो इस समय रॉ टैग टीम चैंपियन हैं। इस शानदार मैच के बाद सिजेरो की काफी तारीफ हुई है और वो इस लय को अपने टैग टीम पार्टनर शेमस के साथ मिलकर जारी रखना चाहेंगे, तो दूसरी तरफ रोमन रेंस अगले हफ्ते एक बार फिर अपने आईसी ओपन चैलेंज को लेकर आ सकते हैं।