रोमन रेंस ने सैथ रॉलिंस को इतिहास रचने के लिए दिया सम्मान लेकिन आगे के लिए दी चुनौती

इस हफ्ते हुई रॉ में सैथ रॉलिंस ने पूरे WWE यूनिवर्स का दिल जीत लिया। उन्होंने WWE में इतिहास रच दिया। गौंटलेट मैच में एक घंटा पांच मिनट तक वो रिंग में रहे। गौंटलेट मैच 1 घंटे से ज्यादा चला और इसमें सैथ रॉलिंस ने इतिहास बनाया। एलिनिमेनशन चैंबर में भाग लेने वाले सभी सुपरस्टार्स के बीच ये मैच था। सैथ रॉलिंस द्वारा इस खास परफॉर्म को सभी जगह सराहा जा रहा है। ऐसे में शील्ड में उनके भाई रोमन रेंस ने सोशल मीडिया का सहारा लेकर सैथ रॉलिंस के इस परफार्मेंस के बारे में बयान दिया हैं। रॉ में गौंटलेट मैच की शुरूआत शील्ड के दो सदस्य रोमन रेंस और सैथ रॉलिंस ने की। इन दोनों ने शानदार तालमेल दिखाया, लेकिन अंत में रॉलिंस ही रेंस के ऊपर भारी पड़े और उन्हें इस मैच से एलिमिनेट किया। इसके बाद रिंग में आए जॉन सीना और उन्होंने भी रॉलिंस को कड़ी टक्कर देने की कोशिश करी, लेकिन आर्किटेक्ट के आगे वो भी विफल रहे। रॉलिंस ने सीना को भी इस मैच से एलिमिनेट किया। सीना को बाहर करने के बाद इलायस ने मैच में हिस्सा लिया और आखिरकार वो रॉलिंस को पिन करने में कामयाब हुए। हालांकि एलिमिनेट होने से पहले रॉलिंस वो काम कर गए थे, जो रॉ के इतिहास में कोई दूसरा सुपरस्टार अब तक नहीं कर पाया। रोमन रेंस ने ट्वीटर पर सैथ रॉलिंस द्वारा रचे गए इतिहास के बारे में लिखा। रोमन रेंस ने उनको काफी सम्मान दिया।

ट्वीट के जरिए रोमन रेंस ने एक तरफ जहां रोमन रेंस को उनके अच्छे परफॉर्म के लिए सम्मान दिया तो दूसरी तरफ चेतावनी भी दे दी। रोमन ने कहा कि इस खास परफॉर्म के लिए आपका सम्मान लेकिन एलिनिमेशन चैंबर में ऐसा कुछ नहीं होगा क्योंकि मैं वहां सारी दूरियां पैदा कर दूंगा। और रैसलमेनिया के मेन इवेंट में जाऊंगा। अगले हफ्ते एलिनिमेशन चैंबर का आयोजन होगा। और जो भी इस मैच को जीतेगा वो रैसलमेनिया में ब्रॉक लैसनर का मुकाबला यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए करेगा।