पिछले महीने WWE नेटवर्क ने स्ट्रेट टू द सोर्श की नई सीरीज का डेब्यू किया। इसके होस्ट कोरी ग्रेव्स हैं। इसमें सबसे अच्छा ट्वीस्ट ये है कि शो में सवाल इंटरव्यू लेने वाले की तरफ से नहीं बल्कि WWE यूनिवर्स की तरफ से आएंगे। इस शो के पहले गेस्ट रोमन रेंस थे। उऩ्होंने कोरी ग्रेव्स को बताया कि वो इस समय रिंग के अंदर सबसे अच्छे परफॉर्मर है और उनका जैसा कोई नहीं हैं। जैसे ही रोमन रेंस ने ये कहा तो ये आग की तरह पूरे वर्ल्ड में बात उठ गई। हाल ही में रोमन रेंस की इस बात का जवाब एक इंटरव्यू में IWGP यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन केनी ओमेगा ने दिया हैं। केनी ओमेगा के 10 बाद रोमन रेंस ने प्रोफेशनल रैसलिंग की शुरूआत की थी। फरवरी 2000 में केनी ओेमेगा ने डेब्यू किया तो वहीं अगस्त 2010 में रोमन रेंस ने अपने करियर की शुरूआत की थी।2005 और 2006 के बीच में WWE डेवलेपमेंट डीप साउथ में ओमेगा ने रैसलिंग की थी। एक इंटरव्यू के दौरान रोमन रेंस की इस बात का जवाब ओमेगा से पूछा गया। उनका कहना था कि मुझे ये नहीं पता है कि रोमन रेंस ये कहने के लिए WWE ने कहा या ये शब्द उनके अपने थे। केनी ओमेगा का कहना था कि,"ये काफी हंसाने वाली बात हैं। और उन पर भी हंसी आती हैं। क्या वो खुद इन बातों पर भरोसा करते हैं। ऐसा कभी हो ही नहीं सकता है कि वो सबसे अच्छे परफॉर्मर हों।और ना ही आगे कोई रास्ता उनके लिए हैं।" 28 जनवरी को केनी ओमेगा अपना टाइटल डिफेंड करेंगे। वहीं रॉ की 25 वीं सालगिरह में रोमन रेंस अपना इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप द मिज के खिलाफ डिफेंड करेंगे। केनी ओमेना ने रोमन रेंस इस बात का मजाक तो बना दिया लेकिन क्या रोमन रेंस भी इस बात का जवाब देंगे? वैसे केनी ओमेगा भी रैसलिंग की दुनिया के बादशाह माने जाते हैं। और वो ऐसा कह रहे है तो ये कहीं ना कहीं बड़ी बात हैं।