जब पिछले रॉ पर ब्रॉक लैसनर नहीं पहुँचे तो रोमन रेंस को एक फेस टू फेस सामना करने की जगह अकेले प्रोमो ही कट करना पड़ा। इस फेस टू फेस भिड़ंत का मकसद था उनके और लैसनर के बीच रैसलमेनिया पर होने वाले यूनिवर्सल टाइटल के लिए होने वाले मैच का बिल्डअप करना। प्रोमो कट करने का निर्णय काफी देर में लिया गया, जबकि उनके और ब्रॉक के बीच भिड़ंत की स्क्रिप्ट पहले ही लिखी जा चुकी थी। यहां ये बताना भी ज़रूरी है कि वास्तव में ऐसा नहीं था और ये आखिरी मिनट सोलो परफॉर्मेंस रोमन रेंस द्वारा ब्रॉक लैसनर पर हिट लेने का एक तरीका था। एलिमिनेशन चैंबर के बाद वाले रॉ पर ब्रॉक लैसनर के पहुँचने से जुड़ा हुआ एडवर्टाइज़मेंट काफी समय पहले से ही हो रखा था। ये भी तय था कि ये दोनों रैसलमेनिया के लिए एक प्रोमो कट करने के लिए रॉ पर आमने सामने होंगे। बिग डॉग को तो लैसनर का सामना करना था लेकिन जब भूतपूर्व UFC स्टार ने अपनी उपस्थिति दर्ज नहीं की तो रोमन ने इस बिजनेस के प्रति उनके रवैये को आधार बनाकर एक प्रोमो कट किया। इस प्रोमो के बाद रोमन को काफी अच्छा रिएक्शन मिला, और उसके खत्म होते ही लोगों ने इस बात पर प्रश्न किया कि क्या ये स्क्रिप्टेड था या फिर ये उनके द्वारा ओपन प्रोमो था, जिसकी तरफ उन्होंने इशारा भी किया था। इस इम्प्रेसिव प्रोमो का इफ़ेक्ट ये था कि रोमन रेंस को काफी अच्छी तरह से एक फेस की तरह फायदा मिला। इसमें उन्होंने लैसनर द्वारा प्रोफेशनल रैसलिंग के प्रति सम्मान की कमी तथा बड़े और मेन इवेंट्स पर ही आने की प्रक्रिया पर सवाल किए। PW Insider के मुताबिक ना तो ये सेगमेंट लिखा हुआ था ना ही ऑरिजिनल सैगमेंट का हिस्सा था। इस प्रोमो से रोमन ने खुद के बड़े और छोटे शोज पर पहुँचने की बात की और अपने पैशन को भी ज़ाहिर किया जबकि लैसनर द्वारा बड़े शोज में भी ना पहुँचने की बात कही। ये पूरा प्रोमो असल में स्क्रिप्टेड नहीं था लेकिन WWE ऑफिशल्स की सहमति के साथ रोमन ने इसे पूरा किया था। ब्रॉक लैसनर की अगली उपस्थिति हमें अब 3 मार्च को WWE के लाइव इवेंट में दिखेगी। उनकी टीवी पर अगली उपस्थिति हमें 12 मार्च को डेट्रॉइट, मिशिगन में दिखेगी। क्या वो रोमन को कन्फ्रन्ट करेंगे और अगले हफ्ते रोमन क्या कहेंगे? ये रोमन द्वारा रैसलमेनिया पर अंडरटेकर के खिलाफ जीत के बाद दिए गए प्रोमो से अच्छा प्रोमो था। इससे रोमन हार्डकोर फैंस और सबकी नजर में इज़्ज़त के पात्र बनेंगे। अगर वो इस जीनियस स्ट्रोक से खुद को साबित कर सकेंगे तो ये उनके लिए और उनके फॉर्म के लिए अच्छा होगा। लेखक: गैरी कैसीडी, अनुवादक: अमित शुक्ला