WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns) ने स्मैकडाउन (SmackDown) के पूरे रोस्टर को मैसेज इस बार दिया है। इस हफ्ते ब्लू ब्रांड में रोमन रेंस और द उसोज ने कोफी किंग्सटन (Kofi Kingston) और किंग वुड्स (King Woods) के ऊपर खतरनाक अटैक किया था। पिछले हफ्ते रोमन रेंस ब्लू ब्रांड में नहीं थे लेकिन इस हफ्ते उन्होंने बवाल मचाया। WWE SmackDown में इस हफ्ते रोमन रेंस ने मचाया बवालWWE Crown Jewel में कुछ हफ्ते पहले ब्रॉक लैसनर को रोमन रेंस ने हराया था। इसके बाद ब्लू ब्रांड के एपिसोड में लैसनर ने रेंस के ऊपर अटैक किया था। पिछले हफ्ते रोमन रेंस ने छुट्टी ली थी। इस हफ्ते ब्लू ब्रांड के मेन इवेंट में किंग वुड्स और जिमी उसो के बीच शानदार मैच हुआ था। इस मैच में जिमी उसो की करारी हार हो गई थी। इसके बाद रोमन रेंस ने आकर किंग वुड्स और कोफी किंग्सटन के ऊपर हमला कर दिया था। रोमन रेंस ने ट्वीट के जरिए कड़ा बयान सभी को दिया है। रेंस ने कहा कि सभी को उनकी इज्जत पहले करनी होगी।Roman Reigns@WWERomanReignsYou come to my show, you come correct. Respect the top of the food chain. We eat first. #HeadOfTheTable #Smackdown9:18 AM · Nov 6, 2021144171791You come to my show, you come correct. Respect the top of the food chain. We eat first. #HeadOfTheTable #Smackdown https://t.co/aLXAtXMqmLइस हफ्ते कोफी किंग्सटन और किंग वुड्स के ऊपर रोमन रेंस और द उसोज भारी पड़े। अगले हफ्ते भी अब बड़ा बवाल देखने को मिल सकता है। किंग वुड्स और रोमन रेंस के बीच अगले हफ्ते मैच देखने को मिल सकता है। रोमन रेंस का यूनिवर्सल चैंपियनशिप रन काफी शानदार चल रहा है। 400 से ज्यादा दिन रोमन रेंस को यूनिवर्सल चैंपियन के रूप में हो गए। इस साल शायद वो चैंपियन बने रहेंगे। WWE ने रोमन रेंस के लिए आगे भी बड़े प्लान तैयार किए है। कुछ हफ्ते पहले ब्रॉक लैसनर को WWE ने सस्पेंड कर दिया था। रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर की राइवलरी अभी खत्म नहीं हुई है। लैसनर शायद अगले साल वापसी करेंगे और इसके बाद रेंस के साथ उनकी फ्यूड दोबारा शुरू होगी। फैंस को एक बार फिर रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर अच्छा मैच देंगे। पॉल हेमन का रोल भी अब काफी तगड़ा नजर आएगा। देखना होगा कि ब्रॉक लैसनर कब वापसी कर रेंस को चुनौती देंगे।