पहले रिपोर्ट ये सामने आ रही थी कि रोमन रेंस सर्वाइवर सीरीज से पहले WWE में वापस नहीं आ पाएंगे। लेकिन अब जो रिपोर्ट सामने आ रही है उसके अनुसार ये पूर्व चैंपियन सर्वाइवर सीरीज से पहले जल्द ही वापस लौटेगा। रोमन रेंस को टीएलसी से अपना नाम वापस लेना पड़ा था। तीन हफ्ते पहले बैकस्टेज में वायरल फैलने के कारण टीेएलसी से पहले वो बाहर हो गए। उनकी जगह द शील्ड में कर्ट एंगल शामिल हुए। लेकिन द शील्ड का मैच अभी भी बचा हुआ है। पिछले हफ्ते से सर्वाइवर सीरीज का बिल्ड अप शुरू हो चुका हैं। रोमन रेंस के अलावा बो डलास और ब्रे वायट भी इस बीमारी से पीड़ित हैं। ब्रे वायट भी टीएलसी से बाहर हो गए थे। उनकी जगह फिन बैलर के साथ एजे स्टाइल्स का मुकाबला हुआ था। रैसलिंग वोट्स ने हाल ही में अपनी रिपोर्ट में रोमन रेंस की वापसी को लेकर बात कही हैं। इस रिपोर्ट में ये कहा गया है कि 13 नवंबर को होने वाले रॉ के एपिसोड में रोमन रेंस शानदार वापसी करेंगे। और उसके अगले हफ्ते सीधे सर्वाइवर सीरीज में वो मैच लड़ेंगे।
वैसे रैसलिंग वोट्स का काफी नाम है। और WWE को लेकर इसने जो भी आजतक रिपोर्ट बताई है वो सच निकली हैं। तो इस बार भी हम इस रिपोर्ट पर भरोसा कर सकते है और माने सकते है कि सर्वाइवर सीरीज के पहले रॉ के अंतिम एपिसोड में रोमन रेंस वापसी कर लेंगे। रोमन रेंस जब वापसी करेंगे तो उनके रोल के बारे में अभी पता नहीं है। क्योंकि द शील्ड में सैथ रॉलिंस और डीन एंब्रोज का मुकाबला पहले ही द उसोज के साथ तय हो चुका हैं। तो ये अब देखने वाली बात होगी की क्या टीम रॉ में रोमन रेंस शामिल होंगे या नहीं?