हाल ही में कर्ट एंगल ने इस बात का एलान किया कि साल 2018 की पहली रॉ में रोमन रेंस आईसी चैंपियनशिप को समोआ जो के खिलाफ डिफेंड करेंगे और साथ ही में उस मैच के लिए यह शर्त भी जोड़ी गई कि अगर रोमन रेंस इस मैच में डिसक्वालिफाय हो जाते हैं, तोे वो अपनी चैंपियनशिप को गंवा बैठेंगे। On the first #Raw of 2018 @WWERomanReigns will defend his #ICTitle against @SamoaJoe; if Roman is DQ’ed, he’ll lose the match AND his title — Kurt Angle (@RealKurtAngle) December 29, 2017 इस बड़े एलान के बाद हर जगह यह बात होने लगी थी कि इस शर्त से रोमन रेंस को नुकसान हो रहा है, लेकिन रोमन रेंस ने भी इस मैच के एलान के बाद अपनी पहली प्रतिक्रिया दी है। रेंस ने कहा, "अगर कर्ट एंगल का काम रूल बनाना है, तो मेरा काम आईसी चैंपियनशिप को डिफेंड करना है और रॉ में मैं ऐसा ही कुछ करूंगा।" .@WWERomanReigns comments on the stipulation that he will LOSE the #ICTitle Championship if he is Disqualified against @SamoaJoe this Monday on #Raw! @RealKurtAngle#WWEAlbanypic.twitter.com/WBRor4loIb — WWE (@WWE) December 30, 2017 पिछले हफ्ते हुई रॉ में रोमन रेंस और समोआ जो के बीच आईसी चैंपियनशिप के लिए मैच देखने को मिला था, जिसमें रेंस ने रेफरी द्वारा रोके जाने के बाद भी जो पर हमला करने के कारण उन्हें डिसक्वालिफाय कर दिया था। हालांकि उसके बाद रेंस ने कहा था कि अगर कोई उनके भाई को चोट पहुंचाने की कोशिश करेगा, तो वो उनका बहुत बुरा हाल करेंगे।" रोमन रेंस और समोआ जो की दुश्मनी काफी समय से चल रही है, जिसकी शुरूआत रेंस के आईसी चैंपियन बनने के बाद हुई थी और जो ने ही रेंस के ऊपर अटैक करते हुए रेंस को बेसुध कर दिया था। हालांकि जब रॉ में रेंस और जो के बीच आईसी चैंपियनशिप के लिए मैच होगा, तो क्या रेंस अपने टाइटल को रिटेन करने में कामयाब होंगे या फिर समोआ जो मेन रोस्टर में आने के बाद अपना पहला टाइटल जीतेंगे।