हाल ही में कर्ट एंगल ने इस बात का एलान किया कि साल 2018 की पहली रॉ में रोमन रेंस आईसी चैंपियनशिप को समोआ जो के खिलाफ डिफेंड करेंगे और साथ ही में उस मैच के लिए यह शर्त भी जोड़ी गई कि अगर रोमन रेंस इस मैच में डिसक्वालिफाय हो जाते हैं, तोे वो अपनी चैंपियनशिप को गंवा बैठेंगे।
इस बड़े एलान के बाद हर जगह यह बात होने लगी थी कि इस शर्त से रोमन रेंस को नुकसान हो रहा है, लेकिन रोमन रेंस ने भी इस मैच के एलान के बाद अपनी पहली प्रतिक्रिया दी है। रेंस ने कहा, "अगर कर्ट एंगल का काम रूल बनाना है, तो मेरा काम आईसी चैंपियनशिप को डिफेंड करना है और रॉ में मैं ऐसा ही कुछ करूंगा।"
पिछले हफ्ते हुई रॉ में रोमन रेंस और समोआ जो के बीच आईसी चैंपियनशिप के लिए मैच देखने को मिला था, जिसमें रेंस ने रेफरी द्वारा रोके जाने के बाद भी जो पर हमला करने के कारण उन्हें डिसक्वालिफाय कर दिया था। हालांकि उसके बाद रेंस ने कहा था कि अगर कोई उनके भाई को चोट पहुंचाने की कोशिश करेगा, तो वो उनका बहुत बुरा हाल करेंगे।" रोमन रेंस और समोआ जो की दुश्मनी काफी समय से चल रही है, जिसकी शुरूआत रेंस के आईसी चैंपियन बनने के बाद हुई थी और जो ने ही रेंस के ऊपर अटैक करते हुए रेंस को बेसुध कर दिया था। हालांकि जब रॉ में रेंस और जो के बीच आईसी चैंपियनशिप के लिए मैच होगा, तो क्या रेंस अपने टाइटल को रिटेन करने में कामयाब होंगे या फिर समोआ जो मेन रोस्टर में आने के बाद अपना पहला टाइटल जीतेंगे।