अमेरिका के इंडियानापोलिस में हुए रॉ के पहले पे-पर-व्यू क्लैश ऑफ चैंपियंस में यूएस चैंपियनशिप के लिए रोमन रेंस और बुल्गेरियन ब्रूट रूसेव का सामना हुआ। हमने आपको पहले भी बताया था कि अफवाहों के मुताबिक रोमन रेंस इस मैच को जीतने के फेवरेट थे। मैच के आखिर में रोमन रेंस ही विजेता बनकर उभरे। यूएस चैंपियनशिप जीतने के बाद रोमन रेंस काफी खुश नजर आए। क्लैश ऑफ चैंपियंस में WWE को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा, "यूएस चैंपियनशिप जीतकर काफी अच्छा लग रहा है। पिछला कुछ समय मेरे लिए अच्छा नहीं था। मैं लोगों को दिखाना चाहता था कि मैं द गाय हूं। मेरे लिए अब सबसे महत्वपूर्ण था कि मैं कैसे इस पॉजीशन को बरकरार रखूं। मैं हर रात चैंपियनशिप के लिए मैच लड़ना चाहता हूं और इसे हर शहर में ले जाना चाहता हूं"। EXCLUSIVE: @WWERomanReigns wants to bring the #USTitle to EVERY city... and he's prepared to fight for it along the way! #WWEClash pic.twitter.com/56BpmIxEou — WWE (@WWE) September 26, 2016 रूसेव और लाना के शादी के सेलिब्रेशन के वक्त से ही रोमन और रूसेव की दुश्मनी चल रही है। दोनों के बीच समरस्लैम में भी मैच हुआ, लेकिन मैच के दौरान रूसेव की चोट की वजह से ये मैच बीच में ही रोक दिया गया। केविन ओवंस और रोमन रेंस के बीच रॉ में मैच चल रहा था, तभी रूसेव ने चौंकाते हुए एंट्री कर खलल डाला और केविन वो मैच जीत गए। इस मैच में हार की वजह से रोमन रेंस का क्लैश ऑफ चैंपियंस के मेन इवेंट में जगह बनाने का मौका हाथ से निकल गया। रोमन रेंस और रूसेव के बीच एक अच्छा और लंबा मैच देखने को मिला। मैच की शुरुआत में रोमन रेंस ने रूसेव को रिंग से बाहर कर दिया। लेकिन रूसेव ने वापसी की और रोमन की पिटाई की। मैच के दौरान रूसेव ने रोमन रेंस पर "Accolade" लगाया, लेकिन रोमन रेंस बच गए। आखिर में रोमन ने रूसेव को स्पीयर देकर मैच में जीत हासिल की औऱ नए यूएस चैंपियन बने। कल होने वाली रॉ में रूसेव का चैंपियनशिप हारने के बाद क्या रिएक्शन होता है, ये कल ही पता लगेगा।