WWE Raw में 2 मैच जीतने के बाद यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस की पहली प्रतिक्रिया सामने आई

WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस ने दिया बहुत बड़ा बयान
WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस ने दिया बहुत बड़ा बयान

WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस इस हफ्ते रेड ब्रांड में दो साल बाद नजर आए। रेंस ने दो मैचों में यहां हिस्सा लिया और जीत हासिल की। शानदार जीत हासिल करने के बाद रोमन रेंस (Roman Reigns) ने ट्विटर के जरिए अपनी पहली प्रतिक्रिया दी। रेंस ने WWE यूनिवर्स को एक बार फिर कह दिया कि acknowledge him।

WWE Raw में रोमन रेंस ने लड़े दो मैच, फैंस को आया मजा

रोमन रेंस की Raw में एंट्री से फैंस बहुत खुश नजर आए। शुरूआत में सिक्स मैन टैग टीम मैच का हिस्सा रोमन रेंस थे। द उसोज और रोमन रेंस का मुकाबला द न्यू डे के साथ हुआ। ये मैच काफी अच्छा रहा। रोमन रेंस ने जेवियर वुड्स को पिन कर के अपनी टीम को जीत दिलाई। इस मैच में बॉबी लैश्ले ने भी दखलअंदाजी की।

शो के बीच में WWE ऑफिशियल एडम पीयर्स और सोन्या डेविल ने मेन इवेंट के लिए ट्रिपल थ्रेट मैच का ऐलान किया। रोमन रेंस, बिग ई और बॉबी लैश्ले के बीच जबरदस्त मैच मेन इवेंट में हुआ। तीनों सुपरस्टार्स ने फैंस के सामने अच्छा मैच रखा। इस मैच में भी रोमन रेंस ने जीत हासिल की। मैच के अंत में लैश्ले ने चेयर से बिग ई के ऊपर हमला कर दिया था। इसका फायदा रोमन रेंस ने उठाया और लैश्ले को स्पीयर देकर जीत हासिल की।

WWE ने डीमन फिन बैलर के खिलाफ होने वाले रोमन रेंस के मैच में नई शर्त भी रख दी है। अब Extreme Rules मैच ये होगा। 26 सितंबर को इस पीपीवी में एक बार फिर रोमन रेंस अपनी यूनिवर्सल चैंपियनशिप डिफेंड करेंगे। फैंस इस मैच का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। रोमन रेंस की ब्लू ब्रांड में यूनिवर्सल चैंपियन के रूप में बादशाहत जारी है। इस बार रेड ब्रांड में भी रेंस का जलवा रहा। एरीना में बैठे फैंस ने भी सुपरस्टार्स का अच्छा साथ निभाया। खैर अब Extreme Rules पीपीवी से पहले ब्लू ब्रांड का अंतिम एपिसोड भी होगा। एक बार फिर रोमन रेंस और द उसोज यहां अपना जलवा दिखाएंगे। डीमन फिन बैलर के ऊपर भी सभी की नजरें यहां टिकी होंगी।

Quick Links

Edited by PANKAJ
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications