WWE फैंस और सुपरस्टार्स बिग ई के चैंपियन बनने से खुश नजर आ रहे हैं। WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns) ने भी अपनी प्रतिक्रिया इस पर दे दी। बिग ई (Big E) ने बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley) के ऊपर इस हफ्ते रॉ (Raw) में मनी इन द बैंक ब्रीफकेस कैश इन किया और अपने करियर में पहली बार WWE चैंपियनशिप जीती। बिग ई वैसे बार-बार ये कह रहे थे कि वो रोमन रेंस के ऊपर कैश इन कर यूनिवर्सल चैंपियन बनेंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ। फैंस को इस बार WWE ने बड़ा सरप्राइज दिया।WWE Raw में इस हफ्ते बिग ई ने रचा इतिहासSmackDown के बैकस्टेज में बिग ई ने कई बार रोमन रेंस के ऊपर ब्रीफकेस कैश इन करने को लेकर टीज किया था। इस दौरान पॉल हेमन से भी कई बार उनकी बात हुई। किसी को ये नहीं पता था कि बॉबी लैश्ले के ऊपर बिग ई कैश इन करेंगे। खैर बिग ई ने अपने करियर की सबसे बड़ी सफलता हासिल की।रोमन रेंस ने ट्विटर पर बिग ई के जीतने पर smart decision कैप्शन लिखा। रोमन रेंस ने साफ कह दिया कि अगर उनके ऊपर ब्रीफेकस कैश इन करते तो सफलता नहीं मिलती। बॉबी लैश्ले के ऊपर कैश इन करने के निर्णय को रोमन रेंस ने भी सराहा है।Smart decision. https://t.co/F98oGkaZ3n— Roman Reigns (@WWERomanReigns) September 14, 2021बिग ई ने Raw से कुछ घंटे पहले ही कह दिया था कि वो इस बार कैश इन करेंगे। फैंस भी इसकी उम्मीद लगाकर बैठे हुए थे। बिग ई ने फैंस को बिल्कुल भी निराश नहीं किया और कैश इन कर दिया। बॉबी लैश्ले और रैंडी ऑर्टन के बीच मेन इवेंट में WWE चैंपियनशिप के लिए मैच हुआ था। बॉबी ने रैंडी को हराकर चैंपियनशिप डिफेंड की। मैच के बाद बॉबी लैश्ले ने रैंडी को एनाउंस टेबल पर पटका लेकिन उनके पैर में चोट लग गई। बॉबी लैश्ले चल नहीं पा रहे थे और इसका फायदा बिग ई ने उठा लिया।बिग ई की जीत के बाद रिंग में जेवियर वुड्स और कोफी किंग्सटन भी आए थे। दोनों ने बिग ई के साथ जश्न मनाया। फैंस का रिएक्शन भी इस दौरान बहुत ही जबरदस्त था। वैसे कई सालों से फैंस की मांग बिग ई को पुश देने की थी। बिग ई को चैंपियन के रूप में फैंस देखना चाहते थे।