"ऐसा कभी देखने को नहीं मिला"- WWE यूनिवर्सल चैंपियन के रूप में 2 साल पूरे होने पर Roman Reigns ने दिया बड़ा बयान

Ujjaval
WWE यूनिवर्सल चैंपियन के तौर पर रोमन रेंस को 2 साल हो गए हैं
WWE यूनिवर्सल चैंपियन के तौर पर रोमन रेंस को 2 साल हो गए हैं

Roman Reigns: WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns) ने हाल ही में एक और बड़ा कीर्तिमान हासिल कर लिया है। दरअसल, उन्हें यूनिवर्सल चैंपियन के तौर पर दो साल हो गए हैं और अब उन्होंने इस चीज़ पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।

रोमन रेंस ने WWE में यूनिवर्सल चैंपियन के तौर पर दो साल पूरे होने पर दिया बयान

रोमन रेंस ने SummerSlam 2020 में जबरदस्त वापसी की थी और इसके एक हफ्ते बाद उन्होंने Payback 2020 में द फीन्ड और ब्रॉन स्ट्रोमैन को नो होल्ड्स बार्ड मैच में हराकर यूनिवर्सल चैंपियनशिप पर कब्जा किया था। इसके बाद से अभी तक वो टाइटल हारे नहीं हैं। उन्होंने अपने टाइटल रन के दौरान फिन बैलर, जॉन सीना, रे मिस्टीरियो, केविन ओवेंस और ऐज जैसे कई सारे सुपरस्टार्स को हराया है।

ट्राइबल चीफ ने WrestleMania 37 और 38 दोनों में यूनिवर्सल टाइटल को रिटेन किया है। WrestleMania 37 में उन्होंने डेनियल ब्रायन और ऐज को हराकर यूनिवर्सल टाइटल को रिटेन किया था। इसके अलावा WrestleMania 38 में रेंस ने ब्रॉक लैसनर को हराकर WWE और यूनिवर्सल टाइटल को यूनिफाइड कर दिया था।

अभी उनके पास दोनों वर्ल्ड टाइटल्स हैं। WWE चैंपियन बने उन्हें ज्यादा समय नहीं हुआ है लेकिन यूनिवर्सल चैंपियनशिप जीते उन्हें दो साल हो गए हैं। वो कुछ ऐसे दिग्गजों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं जो लंबे समय तक WWE में चैंपियन रहे हैं। WWE ने कुछ समय पहले रोमन रेंस को 2 साल तक यूनिवर्सल चैंपियन रहने पर बधाई दी थी।

इसी ट्वीट पर रोमन रेंस ने भी अपना जवाब दिया। उन्होंने पोस्ट को क्वोट करते हुए खुद की तारीफ की। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा,

"एक ऐसा रन, जो पहले कभी देखने को नहीं मिला। हर एक चीज़ और हर एक श्रेणी में सफलता हासिल की है। कुछ ऐसा ही पहाड़ का शिखर नजर आता है और इसी कारण आपको इसे एकनॉलेज और इसकी तारीफ करनी चाहिए।"

यह रहा WWE के ट्वीट पर रोमन रेंस का जवाब:

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
App download animated image Get the free App now