करीब महीने बाद रोमन रेंस ने बीमारी से ठीक होने के बाद WWE रॉ में वापसी की। रॉ में वापसी करने के बाद रोमन रेंस सर्वाइवर सीरीज़ के लिए न्यू डे के साथ द शील्ड के मैच का एलान किया। वहीं आज स्मैकडाउन पर रोमन रेंस की अगुवाई वाली शील्ड ने वो कदम उठाया, जिसका इंतजार फैंस कई दिनों से कर रहे थे। द शील्ड ने स्मैकडाउन पर एंट्री की स्मैकडाउन पर किए गए अटैक की अगुवाई की। रोमन रेंस ने इस अटैक के बाद ट्विटर के जरिए अपनी प्रतिक्रिया दी। रोमन रेंस ने ट्विटर पर लिखा, "इस बात में कोई शक नहीं है कि पिछले 24 घंटे काफी अच्छे रहे हैं। द बिग डॉग वापिस आ चुका है #JustAskSmackdown It’s been a wild 24 hours, but there is no doubt....the Big Dog is back. #JustAskSmackdown — Roman Reigns (@WWERomanReigns) November 15, 2017 द न्यू डे की वजह से डीन एम्ब्रोज़ और सैथ रॉलिंस को रॉ टैग टीम चैंपियनशिप गंवानी पड़ी थी। इस वजह से आज रोमन रेंस, सैथ रॉलिंस और डीन एम्ब्रोज़ ने न्यू डे के मैच में दखल दी और उनको मारना शुरु कर दिया। इसके अलावा कोफी किंग्सटन और बिग ई ने ट्विटर पर भी द शील्ड और रोमन रेंस के बारे में आपत्तिजनक बातें कही थी। कोफी ने तो रोमन रेंस को डॉग ही कह दिया था। Every 26 secs a dog is domesticated in America. Survivor Series will be no different. Also Roman was gone because he got sick from eating his own poop. These dogs...?#WelcomeBack — Kofi Kingston (@TrueKofi) November 14, 2017 सर्वाइवर सीरीज़ में 6 मैन टैग टीम मैच में रोमन रेंस, सैथ रॉलिंस और डीन एम्ब्रोज़ की द शील्ड का सामना न्यू डे के जेवियर वुड्स, कोफी किंग्सटन और बिग ई के साथ होगा। द शील्ड और द न्यू डे दोनों ही फैंस की फेवरेट टीमें हैं, ऐसे में फैंस की नजरें अब 19 नवंबर (भारत में 20 नवंबर) पर टिकी हैं।