WWE यूनिवर्सल चैंपियन के रूप में रोमन रेंस (Roman Reigns) ने 500 दिन पूरे कर लिए। कुछ ही दिनों बाद रोमन रेंस अब ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) के रिकॉर्ड को तोड़ देेंगे। ब्रॉक लैसनर 503 दिन तक चैंपियन रहे थे। इस उपलब्धि को हासिल करने के बाद रोमन रेंस ने ट्विटर के जरिए अपनी पहली प्रतिक्रिया भी दे दी है। WWE Payback 2020 में रोमन रेंस ने ब्रॉन स्ट्रोमैन और ब्रे वायट को हराकर यूनिवर्सल चैंपियनशिप जीती थी। रोमन रेंस ने अपने कैरेक्टर में भी बदलाव किया और हील के रूप में वो नजर आए। तब से लेकर अभी तक रोमन रेंस का हील रन और यूनिवर्सल चैंपियनशिप रन जबरदस्त चल रहा है। ऐज, जॉन सीना, ब्रॉक लैसनर, सिजेरो और डेनियल ब्रायन जैसे दिग्गजों को हराकर रोमन रेंस ने अभी तक अपनी यूनिवर्सल चैंपियनशिप डिफेंड की है। रोमन रेंस ने ट्विटर पर ज्यादा कुछ नहीं कहा और WWE यूनिवर्स को "acknowledge me" लिखा।Roman Reigns@WWERomanReigns#AcknowledgeMe twitter.com/wwe/status/148…WWE@WWE Days of acknowledging our #UniversalChampion @WWERomanReigns.12:41 PM · Jan 14, 20221303619735️⃣ 0️⃣ 0️⃣ Days of acknowledging our #UniversalChampion @WWERomanReigns. https://t.co/32gA2tDe7r#AcknowledgeMe twitter.com/wwe/status/148…WWE Royal Rumble में रोमन रेंस और सैथ रॉलिंस के बीच होगा मुकाबलारोमन रेंस का ये यूनिवर्सल चैंपियनशिप रन और भी लंबा चलेगा। WWE ने उनके लिए जरूर बड़ा प्लान तैयार किया होगा। Royal Rumble में इस बार रोमन रेंस अपनी यूनिवर्सल चैंपियनशिप को सैथ रॉलिंस के खिलाफ डिफेंड करेंगे। ये मुकाबला बहुत ही तगड़ा होगा। कई रिपोर्ट्स में कहा गया है कि इस बार रोमन रेंस का यूनिवर्सल चैंपियनशिप रन खत्म हो जाएगा। सैथ रॉलिंस WWE के नए यूनिवर्सल चैंपियन बन सकते हैं। खैर अब अगर रोमन रेंस हार भी जाएंगे तो किसी को ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगा। रोमन रेंस का ये रन वैसे भी बहुत शानदार रहा है। लैसनर के रिकॉर्ड को वो तोड़ देंगे। अगर टाइटल उनके पास नहीं भी रहेगा तो वो शानदार बिजनेस WWE को दे सकते हैं। WWE ने एक हील के रूप में रोमन रेंस को शानदार अंदाज में अभी तक बिल्ड किया है। रोमन रेंस के इस रन में पॉल हेमन और द उसोज का भी बड़ा हाथ रहा है। हालांकि पॉल हेमन ने एक बार फिर ब्रॉक लैसनर का दामन थाम लिया है। द उसोज अभी भी रोमन रेंस के साथ है।