Raw में फैंस द्वारा ना बोलने दिए जाने को लेकर रोमन रेंस ने करारा जवाब दिया

रैसलमेनिया के बाद हुई रॉ के ओपनिंग सैगमेंट में रोमन रेंस रिंग में पहुंचे। इससे पहली रात को उन्होंने रैसलमेनिया में द अंडरटेकर को हराकर उन्हें रिटायर किया था। ऐसे में उन्हें फैंस के गुस्से का सामना करना ही था और रॉ के शुरुआती सैगमेंट की ऐसा ही देखने को मिला। रोमन रेंस जैसे ही रिंग में गए, फैंस रोमन रेंस और अंडरटेकर के लगातार चैंट्स करने लग गए और उन्हें बोलने का जरा भी मौका नहीं दिया। रोमन बोलने के इंतजार में करीब 10 मिनट रिंग में ही खड़े रहे लेकिन फैंस लगातार चैंट करते रहे। रोमन रेंस ने ट्विटर के जरिए फैंस द्वारा की गई हरकत के बारे में बात की और बू करने वाले फैंस को करारा जवाब दिया। एक WWE फैन ने रॉ के दौरान फैंस द्वारा मिले रिस्पॉन्स को लेकर रोमन रेंस से सवाल किया कि रैसलमेनिया के बाद हुई रॉ में आपको कैसा लगा। रोमन रेंस ने इसका जवाब अपने ही अंदाज में ट्वीट कर दिया। उन्होंने ट्वीट में लिखा, "पूरे शो का सबसे लाउड(शोर-शराबे) वाला सैगमेंट, शायद ये पिछले 2 दशक में सबसे ज्यादा लाउड रहा सैगमेंट था। मैं वहां 15 मिनट और खड़ा रह सकता था"।

द बिग डॉग रोमन रेंस द्वारा किए गए ट्वीट के बाद लगता है कि उन्हें फैंस द्वारा ना बोले दिए का कोई खास असर नहीं हुआ है। इस दौरान ना उनका हील किरदार दिखा और ना ही फेस किरदार। फैंस लंबे समय से रोमन रेंस हील टर्न की मांग कर रहे हैं,लेकिन लगता है कि फैंस की डिमांड जल्द पूरी होने वाली नहीं है। WWE यूनिवर्स की तरफ से लगातार रोमन को हील बनाने की डिमांड की जा रही है, लेकिन विंस मैकमैहन रोमन को WWE का अगला फेस बनाना चाहते हैं। शायद यही सबसे बड़ी वजह है, जिसकी बदौलत रोमन रेंस अभी हील नहीं बने हैं। वहीं एक कारण ये भी है कि रोमन रेंस की मर्चैंडाइज़ फुल टाइम रैसलरों में सबसे ज्यादा बिकती है।