WWE रॉ में इस हफ्ते फैंस को एक जबरदस्त ट्रिपल थ्रैट मैच देखने को मिला। रॉ के सबसे बड़े स्टार्स की लिस्ट में शामिल रोमन रेंस, समोआ जो और ब्रॉन स्ट्रोमैन रिंग में एक दूसरे पर हावी होने के लिए मौजूद थे। रिंग में तीनों रैसलरों के बीच एक जोरदार मुकाबला देखने को मिला। मैच की बैल बजते ही ब्रॉन स्ट्रोमैन अपने विरोधियों रोमन रेंस और समोआ जो पर हावी हो गए। समोआ जो ने ब्रॉन स्ट्रोमैन को कोकिना क्लच का शिकार बनाया। रोमन रेंस, ब्रॉन स्ट्रोमैन और समोआ जो ने एक-एक करके अपने फिनिशर्स लगाने की कोशिश की, लेकिन कोई भी रैसलर कामयाब नहीं हो पाया। आखिर में रोमन रेंस ने ब्रॉन स्ट्रोमैन को सुपरमैन पंच और स्पीयर मारकर जीत हासिल की। ट्रिपल थ्रैट मैच से पहले रोमन रेंस की जीत उनके समरस्लैम मैच के लिए काफी अच्छी साबित होगी। इस जीत की वजह से रोमन रेंस को मनोवैज्ञानिक बढ़त मिलेगी। रॉ के ट्रिपल थ्रैट मैच में जीत हासिल करने के बाद रोमन रेंस ने ट्विटर पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की। रोमन रेंस ने लिखा, "मुझे अपने Resume के बारे में बात करना ज्यादा पसंद नहीं है। इसलिए मैं हमेशा रिंग में जाकर अपने एक्शन से साबित करता हूं #SummerSlam #NeverLied #B2R
आपको बता दें कि रॉ के जनरल मैनेजर कर्ट एंगल ने पिछले हफ्ते एलान किया था कि समरस्लैम में यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए ब्रॉक लैसनर का सामना रोमन रेंस, समोआ जो और ब्रॉन स्ट्रोमैन के साथ फैटल 4 वे मैच में होगा। जिसके बाद इस हफ्ते के लिए तीनों स्टार्स के बीच ट्रिपल थ्रैट मैच का एलान किया गया। रैसलमेनिया के बाद WWE के सबसे बड़े इवेंट समरस्लैम का आयोजन 20 अगस्त (भारत में 21 अगस्त) को ब्रुकलिन के बार्कलेज़ सैंटर में होगा। समरस्लैम रॉ और स्मैकडाउन दोनों ब्रैंड का साझा पीपीवी होगा।