रोमन रेंस (Roman Reigns) ने हाल ही में अपनी सफलता का श्रेय WWE दिग्गज पॉल हेमन (Paul Heyman) को दिया। पिछले साल WWE समरस्लैम (SummerSlam) में रोमन रेंस ने वापसी कर हील टर्न लिया था और इसके बाद पॉल हेमन भी उनके साथ आ गए थे। पिछले एक साल से हमेशा रेंस के साथ पॉल हेमन नजर आ रहे हैं। रेंस के पूरे कैरेक्टर में बदलाव हो गया और इसका पूरा क्रेडिट हेमन को जाता है। ये बात अब खुद रेंस ने भी बोल दी। WWE दिग्गज पॉल हेमन को लेकर यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस ने दिया बहुत बड़ा बयानपिछले 30 साल से रेसलिंग बिजनेस में पॉल हेमन काम कर रहे हैं। रेंस इस अपने करियर के चरम पर नजर आ रहे हैं। रेंस को लेकर पॉल हेमन के पास कई बार ऑफर आए। पॉल हेमन ने इससे पहले स्टीव ऑस्टिन, ब्रॉक लैसनर और सीएम पंक जैसे दिग्गजों के साथ काम किया। इन सभी का रेसलिंग की दुनिया में बहुत बड़ा नाम रहा। अब वो रेंस के साथ काम कर रहे हैं। The Pat McAfee शो को दिए गए इंटरव्यू में रेंस ने कहा, मुझे बहुत बड़ी मदद मिली और मैं क्या कह रहा हूं आप समझ सकते हो। मेरे पास स्पेशल काउंसिल पॉल हेमन मौजूद है और वो कई सालों से इस बिजनेस में काम कर रहे हैं। पॉल हेमन ने जो किया वो शायद कोई नहीं कर सकता है। मेरे बहुत बड़े हथियार पॉल हेमन ही है और उनका हाथ मेरे ऊपर है। पॉल लगातार हर चीज के बारे में मुझे बताते रहते हैं। अलग चीजों के साथ कैसे खेला जाता है वो हमेशा मुझे बताते हैं।Joining us NOW the @WWE Universal Champion, the Tribal Chief, the HEAD OF THE TABLE @WWERomanReigns #PatMcAfeeShowLIVE Watch LIVE~> https://t.co/i6Uv0qvVFmListen LIVE ~> https://t.co/aKJhyBkT54@MadDogRadio ~> 📞 888-623-3646 pic.twitter.com/ZbAAR93Bhi— Pat McAfee (@PatMcAfeeShow) August 11, 2021मौजूदा रोस्टर के सबसे बड़े रेसलर रोमन रेंस हैं। पिछले एक साल से ब्लू ब्रांड में उनकी बादशाहत जारी है। रेंस ने कई दिग्गजों को हराकर अभी तक अपनी यूनिवर्सल चैंपियनशिप डिफेंड की। SummerSlam में इस बार रेंस का मुकाबला जॉन सीना के साथ होगा। फैंस इस मैच के लिए पूरी तरह तैयार होंगे। जॉन सीना 17वीं बार चैंपियन बनने का दावा कर चुके हैं। इस बार रेंस को काफी कड़ी चुनौती मिलेगी।