Roman Reigns: WWE Crown Jewel 2022 में यूट्यूब स्टार लोगन पॉल (Logan Paul) ने रोमन रेंस (Roman Reigns) के लिए जीत पाना बहुत मुश्किल कर दिया था। हालांकि लोगन को हार मिली, लेकिन उन्होंने अपनी इन-रिंग स्किल्स से सबको प्रभावित किया था। मैच के बाद उन्होंने एक ट्वीट के जरिए रोमन के साथ मैच को 'वॉर' की संज्ञा दी थी।अब ट्राइबल चीफ ने उनके ट्वीट का जवाब देते हुए बताया कि यहां श्रेष्ठ रेसलर की जीत हुई:"श्रेष्ठ रेसलर की जीत हुई।"Roman Reigns@WWERomanReignsTHE BEST MAN WON twitter.com/loganpaul/stat…Logan Paul@LoganPaulWHAT A WAR @WWERomanReigns484763526WHAT A WAR @WWERomanReigns https://t.co/tcIpiK1m8fTHE BEST MAN WON twitter.com/loganpaul/stat…इस मैच के दौरान लोगन पॉल चोटिल हो गए थे, जिसके कारण उन्हें कई महीनों तक कम्पटीशन से दूर रहना पड़ सकता है। उन्होंने मैच के बाद पुष्टि की कि उन्हें घुटने की मसल में चोट आई है, इसके बावजूद उन्होंने रिंग में अपना सर्वश्रेष्ठ देने में कोई कसर नहीं छोड़ी।WWE Crown Jewel 2022 की जीत के बाद भावुक दिखाई दिए रोमन रेंस2020 में हील टर्न लेने के बाद रोमन रेंस का प्रदर्शन शानदार रहा है और कोई सुपरस्टार उन्हें हराकर चैंपियन नहीं बन पाया है। उन्हें पिछले 1000 दिनों से भी ज्यादा समय से पिन के जरिए हार नहीं मिली है और इस बात में कोई संदेह नहीं कि उनका नाम मॉडर्न डे लिजेंड रेसलर्स में लिया जाना चाहिए।WWE@WWEDid you remember to acknowledge @WWERomanReigns today?10527833Did you remember to acknowledge @WWERomanReigns today? https://t.co/L0ytB02ljKहालांकि लोगन पॉल को प्रो रेसलिंग का ज्यादा अनुभव नहीं है, लेकिन उन्होंने रिंग में रोमन रेंस की स्किल्स की कड़ी परीक्षा ली। मैच में एक तरफ ट्राइबल चीफ की मदद के लिए द उसोज़ बाहर आए, दूसरी ओर जेक पॉल ने अपने भाई को बचाने के लिए चौंकाने वाली एंट्री ली थी, लेकिन अंत में ज्यादा मैन पावर होने के चलते रोमन को जीत मिली।इस जीत के बाद रोमन रेंस भावुक नजर आए, जो दर्शाता है कि चैंपियन बने रहना ट्राइबल चीफ के लिए कितना मायने रखता है। अब लोगन इस स्टोरीलाइन से बाहर हो गए हैं और उम्मीद की जा रही है कि WWE Survivor Series War Games मैच में वो अपने ग्रुप को लीड करते हुए नजर आ सकते हैं, लेकिन अभी तक इस तरह की कोई पुष्टि नहीं की गई है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं