WWE को चाहने वाले लोग अच्छी तरह से जानते हैं कि ये पूरी तरह स्क्रिप्टेड होती है। शो के दौरान रिंग के अंदर या बाहर जो कुछ भी एक्शन देखने को मिलते हैं, वो पहले से ही लिखे जा चुके होते हैं और सुपरस्टार्स को क्या करना है, उन्हें इस बात की पहले से जानकारी होती है। ये सब WWE स्टोरीलाइन का हिस्सा होता है। WWE अपने मुताबिक किसी भी स्टोरीलाइन में कभी भी ट्विस्ट लाने के लिए बड़े बदलाव कर सकती है। हमने आपको बताया था कि रोमन रेंस को रॉ में उनके द्वारा किए गए एक्शन के कारण उन्हें भारी जुर्माना भरना पड़ेगा। WWE ने रेंस के ऊपर 5000 $ (तीन लाख 20 हजार रुपये) का जुर्माना मंडे नाइट रॉ में रेफरी के साथ बदसलूकी के कारण लगाया। WWE में कोई भी सुपरस्टार किसी भी रिंग अनाउंसर, रेफरी के ऊपर हमला नहीं कर सकता और जो भी इसा उल्लंघन करता है, तो इसका खामियाजा भुगतना पड़ता है।
Worth every penny. No time to worry... Tonight I’m in NYC at #WWEMSG#WitnessMehttps://t.co/sfdiCpsV5u
— Roman Reigns (@WWERomanReigns) December 26, 2017
दरअसल रोमन रेंस और समोआ जो के बीच रॉ में इंटरकॉन्टिनेंटल टाइटल के लिए मैच हो रहा था। मैच के दौरान समोआ जो पर रोमन रेंस ने लगातार अटैक जारी रखा। इस कारण रैफरी ने मैच को डिस्क्वालीफिकेशन के जरिए खत्म कर दिया और जीत समोआ जो की हुई। डिसक्वालीफिकेशन से हारने के कारण टाइटल रोमन रेंस के पास ही रहा। रोमन रेंस ने मैच खत्म होने के बाद समोआ जो को रिंग के बाहर बुरी तरह से मारा। पिछले हफ्ते समोआ जो की वजह से डीन एम्ब्रोज़ को चोट लगी थी। इसका बदला लेते हुए रोमन ने समोआ के हाथ पर लगातार चोट की और उन्हें मारा। इस तरह रोमन रेंस ने डीन एम्ब्रोज़ को लगी चोट का बदला भी ले लिया।
