अपने ऊपर लगे तमाम आरोपों को लेकर रोमन रेंस ने दिया करारा जवाब

हाल ही में रोमन रेंस के ऊपर यह आरोप लगे थे कि वो रिचर्ड रोड्रिगेज के क्लाइंट हैं और वो उनसे "ड्रग्स" लिया करते थे। हालांकि आखिरकार रेंस ने इस मामले पर चुप्पी तोड़ते हुए रोमन रेंस ने अपनी बात सामने रखी। पूर्व जिम ऑनर रिचर्ड रौड्रीगेज के ऊपर स्टेरॉयड स्कैंडल में फंसे थे। इस समय वो जेल में हैं। उनके ऊपर आरोप था कि वो अपने क्लाइंट को स्टेरॉयड देते थे। उनकी क्लाइंट लिस्ट में WWE सुपरस्टार रोमन रेंस भी शामिल थे। जॉन ब्रावो ने पहले ये कहा था कि उनकी वीडियो में रोमन रेंस और WWE के कुछ अन्य सुपरस्टार है जो इस मामले में लिप्त थे। फिलहाल अब जब यह वीडियो रिलीज हुई तो इसमें रोमन रेंस के खिलाफ कोई सबूत नहीं है। वो इस मामले में नहीं थे। रोमन रेंस ने इस मुद्दे पर अबतक चुप्पी बनाई हुई थी, लेकिन हाल ही में उन्होंने The Jim and Sam Show में हिस्सा लिया, जहां उनसे इन सबके बारे में पूछा गया। रेंस ने कहा, "एक समय मुझे समझ नहीं आ रहा है कि मेरे साथ हो क्या रहा है और आखिर यह रोड्रिगेज है कौन? मैं घर पर अपने बच्चों के साथ खेल रहा हूं, अपने पिता होने के फर्ज को निभा रहा हूं। मैंने एक गलती थी की थी, जिसकी सजा मैं बिता चुका हूं।" रेंस पिछले कुछ महीनों से शांत है, जहां इस बीच इस बात के भी कयास लगाए जाने लगे कि क्या रोमन रेंस रैसलमेनिया का हिस्सा बन पाएंगे? हालांकि अब ऐसा लग रहा है कि उनके मैच को लेकर जो भी खतरा था, अब वो खत्म हो गया है। रोमन रेंस रैसलमेनिया 34 में ब्रॉक लैसनर को यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए चैलेंज करेंगे और यह मैच फैंस कोे मेन इवेंट में देखने को मिल सकता है। अफवाहों की माने, तो वो लैसनर को हराकर चैंपियन बनेंगे।