ग्रेट बॉल्स ऑफ फायर पीपीवी में ब्रॉन स्ट्रोमैन के हाथों हार से बुरी तरह गुस्साए रोमन रेंस ने स्ट्रोमैन पर बुरी तरह हमला किया। रोमन रेंस ने ब्रॉन स्ट्रोमैन के खिलाफ उठाए गए खतरनाक कदम के बाद ट्विटर पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की। दरअसल रोमन रेंस ने इसी साल जनवरी में किए गए ट्वीट को लेकर ट्वीट किया। जनवरी में किए गए ट्वीट में लिखा हुआ था कि मैं WWE में आया अब तक का सबसे खतरनाक रैसलर हूं। ग्रेट बॉल्स ऑफ फायर में रोमन ने उसी ट्वीट को लेकर एक और ट्वीट किया जिसमें लिखा था, "आई रिपीट"। रोमन रेंस के इस ट्वीट का मतलब था कि वो फिर से याद दिलाने चाहते थे कि वो WWE के सबसे खतरनाक रैसलर हैं। I repeat. #WWEGBOF https://t.co/JzNvJUIRs3 — Roman Reigns (@WWERomanReigns) July 10, 2017 WWE में पहली बार हुए ग्रेट बॉल्स ऑफ फायर पीपीवी के एंबुलेंस मैच में रोमन रेंस और ब्रॉन स्ट्रोमैन का आमना सामना हुआ। इस मैच में ब्रॉन स्ट्रोमैन ने जीत दर्ज की। जीत दर्ज किए जाने के बाद स्ट्रोमैन खुशी मना ही रहे थे, तभी रोमन रेंस ने उन्हें स्पीयर दिया और उसके बाद एंबुलेंस में बंद कर उसे खुद ही ड्राइव करने लगे। रोमन रेंस एंबुलेंस को ड्राइव करते हुए एरीना के अंदर पार्किंग एरिया में ले गए और उन्होंंने एक ट्रॉली के साथ एंबुलेंस का एक्सीडेंट करा दिया, इस दौरान ब्रॉन स्ट्रोमैन एंबुलेंस में ही बंद थे। बाद में फायर डिपार्टमेंट के लोगों ने आकर एंबुलेंस को गेट को खोलकर ब्रॉन स्ट्रोमैन को अधमरी हालत में निकाला। द बिग डॉग रोमन रेंस का खतरनाक रूप देखकर सभी हैरानी में पड़ गए, ये ग्रेट बॉल्स ऑफ फायर के सबसे यादगार पलों का एक अहम हिस्सा था। आज हुई रॉ में ब्रॉन स्ट्रोमैन नजर नहीं आए, ना ही उनकी चोट को लेकर कोई अपडेट दिया गया। हालांकि रोमन रेंस रॉ का हिस्सा बने और उनकी रॉ में ब्रॉक लैसनर और समोआ जो के साथ तीखी नोकझोंक हुई। रोमन रेंस और ब्रॉन स्ट्रोमैन की दुश्मनी का फिलहाल अंत होता हुआ नजर नहीं आ रहा है।