क्यों रोमन रेंस को अगले 2-3 सालों में रिटायर हो जाना चाहिए?

Ankit
रोमन कब लेंगे संन्यास?
रोमन कब लेंगे संन्यास?

डब्लू डब्लू ई(WWE) रोमन रेंस का नाम कितना बड़ा है इसको बताने की शायद अब जरुरत नहीं है। पावरहाउस , बिग डॉग का खिताब हासिल कर चुके रोमन रेंस ने अपने लाखों-करोड़ों फैंस बना लिए हैं। रोमन रेंस ने जबसे WWE में डेब्यू किया है, कामयाबी उनके कदमों में आई हैं।

ट्रिपल एच, ब्रॉक लैसनर और अंडरटेकर जैसे दिग्गजों को रेंस ने आसानी से हराया है। यूनिवर्सल चैंपियनशिप से लेकर WWE टाइटल, टैग टीम, यूएस और इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप भी अपने नाम की है। फिलहाल, रोमन रेंस ल्यूकीमिया से वापसी कर चुके हैं लेकिन माना जा रहा है कि आने वाले 2-3 सालों में रेंस रिंग को अलविदा बोल सकते हैं, ये क्यों तो चलिए जान लेते हैं। -

शरीर पर असर

ल्यूकीमिया के बाद से रोमन रेंस को बड़े मुकाबलों में नहीं डाला गया है क्योंकि WWE भी समझती है कि रेंस के लिए ये कितना मुश्किल होगा। रोमन रेंस ने वापसी के बाद मिड कार्ड में करियर बढ़ाया साथ ही टैग टीम में दिख रहे हैं। ल्यूकीमिया एक ब्लैड कैंसर जैसी बीमारी है जिससे शरीर पर धकान ज्यादा होती है। रोमन रेंस अब लड़ते तो हैं लेकिन ज्यादा बड़ा या फिर मेन इवेंट में नहीं दिखते हैं। ल्यूकीमिया के बाद भले ही WWE ने फिट घोषित किया है लेकिन वो मैच में अभी भी 100% नहीं दे पाते हैं।

लगातार इवेंट्स पर WWE के साथ ट्रेवल करना थोड़ा मुश्किल

धकान, ट्रेवल करने से भी काफी होती है। रोमन रेंस लगातार WWE के इवेंट्स पर जा रहे हैं। विंस एंड कंपनी लगातार दुनिया भर में लाइव इवेंट्स करती है, जिसमें बड़े सुपरस्टार्स को हिस्सा लेना होता है। रॉ, स्मैकडाउन और पीपीवी के बाद भी इवेंट्स में जाना रोमन रेंस के लिए आगे आने वाले समय में मुश्किल हो सकता है, एक तो ल्यूकीमिया दूसरी धकान। इन दोनों ही कारण के चलते रोमन रेंस संन्यास की ओर अपना मन बना सकते हैं।

फिल्म लाइन में अपना करियर बना सकते हैं

रोमन रेंस ने हाल ही में द रॉक के साथ फास्ट एंड फ्यूरियस फ्रैंचाइजी की फिल्म हॉब्स एंड शो में काम किया है। रोमन रेंस ने कुछ टीवी विज्ञापन भी किए हैं। अक्सर देखा गया है कि WWE टॉप स्टार्स रिंग में फेमस होने के बाद फिल्म लाइन में नाम को बड़ा करने के लिए चले जाते हैं। द रॉक, जॉन सीना और बतिस्ता जैसे रेसलर्स मे रिंग में कामयाबी हासिल की लेकिन हॉलीवुड में उन्होंने काफी सफलता मिली रोमन रेंस भी आने वाले 2 और 3 सालों में फिल्म लाइन में जा सकते हैं।

रोमन रेंस अब मिड कार्ड में लड़ रहे हैं और WWE के बदलाव को देखते हुए ऐसा लगता नहीं है कि वो मेन इवेंट में वापसी करेंगे। अगर ऐसा नहीं होता तो शायद रेंस भी फिल्मों का हाथ थाम सकते हैं। ल्यूकीमिया एक ऐसा बीमारी है जो खत्म नहीं होती है ऐसे में रेंस रिंग से बाहर होकर रील लाइफ में जा सकते हैं।

ये बात साफ है कि जब से ल्यूकीमिया बीमारी के बाद रोमन रेंस ने वापसी की है तभी से उनमें वो बात नहीं रही जिसके लिए वो जाने जाते हैं। भले ही वो आज भी खुद को पावरहाउस और रिंग को अपना यार्ड मानते हैं लेकिन ऐसा अब दिखता नहीं है। खैर,अब देखना होगा कि रोमन रेंस अपने रिंग करियर को कब अलविदा कहते हैं?

WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं