रैसलमेनिया33 में वो नजारा देखने को मिला जो किसी ने सोचा नहीं था। रोमन रेंस के हाथों हार के बाद अंडरटेकर ने रैसलिंग रिंग को अलविदा कह दिया है। इसका मतलब अब डैडमैन का रुप फैंस को WWE में नहीं दिखेगा। रैसलमेनिया का मेन इवेंट अंडरटेकर और रोमम रेंस के बीच हुआ। रोमन रेंस के स्पीयर और सुपरमैन पंच के आगे द डैडमैन की एक न चली और रैसलमेनिया में उन्हें हार का सामना करना पड़ा। इस हार के साथ ही अंडरटेकर को रैसलमेनिया में फिर से शिकस्त झेलनी पड़ी । इससे पहले अंडरटेकर को रैसलमेनिया 30 में ब्रॉक लैसनर ने अंडरटेकर को हराया था। रैसलमेनिया में अंडरटेकर का रिकॉर्ड 23-2 का हो गया है। वहीं इस हार के बाद अंडरटेकर ने रैसलिंग से रिटायरमेंट ले लिया।
मैच के बाद जब अंडरटेकर रिंग में उठाने की कोशिश कर रहे थे उस वक्त उनकी हालत काफी बुरी थी। फैंस भी अंडरटेकर का नाम चैंट कर रहे थे, फैंस की आखें नम थी ,उनके मन में हार का गम था। अंत में रिंग में अंडरटेकर ने अपने रैसलिंग गीयर में दिखे लेकिन कुछ देर बाद उन्होंने, अपने ग्लव्स, कोट और हैट को उतरा दिया और रिंग के बीच में रख दिया। जिससे साफ हो गया था कि डैडमैन ने संन्यास ले लिया है। डैडमैन ने पिछले 27 सालों से अपने चाहने वाले को रैसलमेनिया में यादगार मैच दिए है। इस साल रैसलमेनिया में टेकर वो ज्यादा कमाल नहीं कर पाए लेकिन संन्यास के साथ ही टेकर ने WWE के इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज कर लिया। इसमें कोई शक नहीं है कि टेकर जैसा सुपरस्टार अब कभी रैसलिंग को मिल नहीं सकता है , क्योंकि टेकर जैसा ना कभी था, ना है और ना कभी होगा। #ThankYouTaker