रोमन रेंस के सस्पेंशन को खत्म होने में सिर्फ 3 दिन का समय बाकी बाकी है। रोमन रेंस को कंपनी की वेलनेस पॉलिसी के उल्लंघन की वजह से सस्पेंड कर दिया गया था। उनके सस्पेंशन की खबर सुनकर दुनिया भर के फैंस को काफी आश्चर्य हुआ था। काफी लोग इस बात की उम्मीद कर रहे थे कि रोमन रेंस सीधे बैटलग्राउंड में ही नजर आएंगे। लेकिन अब खबर सामने आई है कि वो बैटलग्राउंड से पहले ही फैंस के सामने होंगे। पूर्व WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन रोमन रेंस को शनिवार को न्यूजर्सी में होने लाइव इवेंट के लिए शैड्यूल किया गया है। आपको बता दें कि रोमन रेंस को 21 जून को सस्पेंड कर दिया गया था। कई अटकलें सामने आई थी कि रोमन रेंस ने जो पदार्थ लिया है, वो एम्फीटेेेमिंस है। ऐसी भी रिपोर्ट्स सामने आई थी कि उनका मैरीजुआना के लिए टेस्ट पॉजीटिव पाया गया है। सोशल मीडिया पर कई तरह की बातें सामने आ रही है कि रोमन रेंस की पहले की तरह स्पॉट लाइट नहीं मिलेगी क्योंकि विंस मैकमैहन रोमन रेंस से नाराज हैं और वो एजे स्टाइल्स और सैथ रॉलिंस को स्मैकडाउन और रॉ का फेस बनाने के बारे में सोच रहे हैं। रोमन रेंस और जॉन सीना को दोनों शोज़ का मेन रैसलर बनाए जाने की भी बाते हैं लेकिन ये सब बातें उनके ड्रग टेस्ट में फेल होने से पहले की हैं।