रोमन रेन्स का 30 दिनों तक सस्पेंशन कल खत्म हो गया, और आज उनकी रिंग में वापसी भी हो गई। हमने आपको बताया था की वो आज एक लाइव इवैंट में हिस्सा लेंगे। और हुआ भी ऐसा ही, उन्होने एक लाइव इवैंट में आके सबको चौंका दिया। सबसे पहले सैथ रॉलिन्स डीन एम्ब्रोज़ की बैल्ट को हाथ में लेकर कह रहे थे की वो ही असली चैम्पियन हैं। इसे सुनकर वहाँ रोमन का म्यूज़िक बजा, फिर सबको चौंकाते हुए रोमन की एंट्री हुई। रोमन को यहाँ अच्छा समर्थन मिला। रिंग में आने के बाद सैथ ने बैल्ट से रोमन को पीटना चाहा। पर रोमन ने उल्टी सैथ की पिटाई कर दी। पहले सुपरमैन पंच और फिर स्पीयर। उसके बाद सैथ चित हो गए। फिर वहाँ डीन आ गए और इन दोनों के बीच एक अच्छा स्टेयर ऑफ हुआ। रोमन की वापसी से अब निश्चित ही WWE को राहत मिली होगी, क्योंकि रोमन मेन स्टोरी में थे। भले ही लोग रोमन से प्यार करें या नफरत पर रोमन को लोगों से रिएक्शन लेने आते हैं। आने वाले समय में भी उनकी यही अहमियत बनी रहेगी।