WWE में Roman Reigns की वापसी, Bloodline की 'बजी बैंड'; सुपरमैन पंच-स्पीयर का दिखा जलवा

WWE
WWE SmackDown में हुई रोमन रेंस की वापसी (Photo: WWE.com)

Roman Reigns Returns SmackDown: WWE SmackDown के सीजन प्रीमियर की शुरुआत काफी धमाकेदार रही और स्टार्ट में फैंस को अनडिस्प्यूटेड चैंपियनशिप के लिए मुकाबला देखने को मिला। कोडी रोड्स ने अपने टाइटल को सफलतापूर्वक रिटेन किया था, जिसके बाद ब्लडलाइन ने उनके ऊपर अटैक कर दिया था। हालांकि, इसी वक्त OTC (असली ट्राइबल चीफ) ने चौंकाने वाली वापसी करते हुए फैंस को खुश होने का मौका दे दिया।

16 अगस्त को हुए WWE SmackDown के एपिसोड में रोमन रेंस और ब्लडलाइन के बीच ब्रॉल देखने को मिला। इस दौरान जेकब फाटू की वापसी देखने को मिली थी और उन्होंने रोमन रेंस को निशाना बनाया था। इसके बाद ब्लडलाइन ने रेंस को कमेंट्री टेबल पर ट्रिपल पावरबॉम्ब भी दिया था। असली ट्राइबल चीफ को इसके बाद से WWE में नहीं देखा गया था।

SmackDown में हुए अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप मैच के बाद जब ब्लडलाइन के सभी सदस्य कोडी रोड्स के ऊपर अटैक कर रहे थे तभी रोमन का म्यूजिक बजा और उन्होंने वापसी की। रेंस ने रिंग में एंट्री की और फिर केज को बंद कर दिया। रेंस ने सबसे पहले लोआ को कॉर्नर पर फेंका और फिर टोंगा पर राइट हैंड लगाया। उन्होंने टोंगा ब्रदर्स को स्टील केज पर फेंका।

सोलो ने मौके का फायदा उठाया और रेंस पर पीछे से अटैक कर दिया। उनका यह प्लान ज्यादा देर तक नहीं टिका और पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन ने अपने भाई पर सुपरमैन पंंच लगा दिया। रेंस काफी जोश में थे, लेकिन तभी जेकब फाटू ने सोलो को रिंग के बाहर खींच लिया। रेंस ने जेकब को ललकारा और वो रिंग में आए, लेकिन जल्द ही नए ट्राइबल चीफ ने अपने इंफोर्सर को रिंग के बाहर खींच लिया।

इसके बाद टोंगा ब्रदर्स ने फिर से रेंस पर अटैक किया, लेकिन कोडी ने आकर रेंस को बचाया। उन्होंने टामा टोंगा पर क्रॉस रोड्स लगाया और रेंस ने लोआ पर स्पीयर लगाते हुए ब्लडलाइन की बैंड बजा दी। यह कहना गलत नहीं होगा कि ब्लू ब्रांड के पहले आधे घंटे में ही तहलका मच गया और रेंस के सुपरमैन पंच और स्पीयर का भी जलवा देखने को मिला।

WWE में रोमन रेंस ने आखिरी मैच कब लड़ा था?

रोमन रेंस ने कंपनी में अपना आखिरी मुकाबला WrestleMania XL के नाईट 2 में लड़ा था। यहां ब्लडलाइन रूल्स में उनका मुकाबला कोडी रोड्स के खिलाफ हुआ था। रोड्स ने रेंस को हराते हुए उनकी 1316 दिनों की बादशाहत का अंत किया था। इसके बाद से असली ट्राइबल चीफ ने कंपनी में कोई मैच नहीं लड़ा है। अब देखना होगा कि रेंस अगले महीने होने वाले Bad Blood में लड़ते हुए दिखाई देते हैं या नहीं।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
App download animated image Get the free App now