रोमन रेंस (Roman Reigns) का WWE करियर अभी तक शानदार रहा। WrestleMania को चार बार लगातार वो हेडलाइन कर चुके हैं। एक बार फिर रेसलमेनिया (WrestleMania) 38 के मेन इवेंट को वो हेडलाइन करेंगे। ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) के साथ रोमन रेंस का टाइटल vs टाइटल मैच होगा। WWE सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए इस बार रोमन रेंस से उनके खास WrestleMania मोमेंट के बारे में पूछा गया था। रोमन रेंस ने इसका शानदार अंदाज में जवाब भी दिया।
WrestleMania मोमेंट को लेकर WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस ने दिया बड़ा बयान
WrestleMania में अभी तक रोमन रेंस का इतिहास शानदार रहा। हर बार वो बड़े मैचों में नजर आए। रोमन रेंस ने कहा कि WrestleMania 37 का मेन इवेंट उनके लिए काफी खास था। इस इवेंट में रोमन रेंस का मैच डेनियल ब्रायन और ऐज के साथ हुआ था। रोमन रेंस ने दोनों सुपरस्टार्स को हराकर अपनी यूनिवर्सल चैंपियनशिप डिफेंड की थी।
रोमन रेंस को यूनिवर्सल चैंपियन के रूप में 545 दिन से ज्यादा हो गए। अभी तक उनका यूनिवर्सल चैैंपियनशिप रन शानदार रहा। रोमन रेंस का यूनिवर्सल चैंपियनशिप रन इतनी जल्दी खत्म नहीं होगा। WWE ने उनके लिए खास प्लान तैयार किया है। WrestleManias 31 और 34 में रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर का आमना-सामना हो चुका है।
WrestleManias 38 में इस बार बहुत बड़ा मुकाबला होगा। जो भी जीतेगा वो WWE और यूनिवर्सल चैंपियनशिप हासिल कर लेगा। फैंस को इस राइवलरी में अभी तक काफी मजा आया। पिछले हफ्ते ब्लू ब्रांड के एपिसोड में दोनों के बीच कॉन्ट्रैक्ट साइन हुआ था। ब्रॉक लैसनर ने काफी बवाल इस सैगमेंट में मचाया था। लैसनर ने आठ सिक्योरिटी गार्ड्स को धराशाई कर दिया था। लैसनर इस बार कुछ अलग रूप में नजर आ रहे हैं। रिंग के अंदर खतरनाक रूप उनका दिख रहा है और रिंग के बाहर कॉमेडी कैरेक्टर में वो नजर आ रहे हैं। खैर रोमन रेंस इस बार एक और उपलब्धि हासिल कर लेंगे। WrestleManias 38 का आयोजन 2 और 3 अप्रैल को होगा। 3 अप्रैल को रोमन रेंस और लैसनर के बीच मेन इवेंट में यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच होगा।