WrestleMania के बाद रॉ में फैस द्वारा बू किए जाने पर रोमन रेंस ने बड़ा राज़ खोला

Off The Board पोडकास्ट के हालिया एपिसोड में रोमन रेंस ने शिरकत की। इस दौरान द बिग डॉग रोमन रेंस ने रैसलमेनिया के बाद हुई रॉ में अपने 8 मिनट के शुरुआत सैगमेंट को करियर के सबसे सुकून देने वाले पलों में से एक बताया। रोमन रेंस ने बताया कि उन्हें उस सैगमेंट के हर पल को इंजॉय किया क्योंकि दर्शकों की प्रतिक्रिया पर उनका पूरा नियंत्रण था। रोमन रेंस को पता था कि वो फैंस को और ज्यादा उसका सकते हैं। द बिग डॉग ने बताया कि उन्हें WWE द्वारा पहले से तय किए गए समय से ज्यादा समय उस दौरान रिंग में बताया। कैमरामैन बार-बार रोमन रेंस को सैगमेंट का अंत करने के लिए इशारा कर रहे थे। इस बात के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि वो एरीना का माहौल इतना शानदार था कि वो खुद को अतिरिक्त समय बिताने से रोक नहीं पाए। सभी लोग जानते हैं कि इस साल के रैसलमेनिया में द अंडरटेकर को रोमन रेंस की वजह से हारकर रिटायरमेंट लेनी पड़ी। अपने मैच के बाद द अंडरटेकर ने रिंग में अपना कोट, ग्लव्स और हैट रख दी थी। अगले दिन रॉ में रोमन रेंस ने शो की शुरुआत की और उन्हें लगातार 8 मिनट तक फैंस की बू का सामना करना पड़ा। उस दौरान रोमन रेंस सिर्फ 1 ही लाइन 'This is my yard now' बोल पाए थे।

Ad
youtube-cover
Ad

फैंस द्वारा रैसलमेनिया के बाद हुई रॉ में लगातार बू किए जाने पर रोमन रेंस ने कहा, "क्राउड पर पूरी तरह से नियंत्रण होने का अलग ही अनुभव था। एरीना में मौजूद सभी फैंस एक स्वर में हूटिंग करने में लगे हुए थे, मैं उन्हें और उकसाने का काम कर रहा था। लोग वही कर रहे थे, जो मैं उनसे करवाना चाह रहा था। ये एक तरह का मास्टर प्लान था, जोकि काफी अच्छे से काम कर गया।" रोमन रेंस ने बताया कि उनका पहला सैगमेंट उम्मीद से ज्यादा समय ले गया। जिसकी वजह से दूसरे रैसलरों को थोड़ा नुकसान हुआ। इस बात पर बोलते हुए उन्होंने कहा, "शुरुआत सैगमेंट थोड़ा लंबा खिंच गया, जिसकी वजह से दूसरे और तीसरे सैगमेंट का समय कम हो गया। मुझे हार्डी बॉयज़ और शेमस, सिजेरो के लिए बुरा लगा, क्योंकि मेरी वजह से उनका समय कम हो गया था।" रोमन रेंस फिलहाल समरस्लैम में ब्रॉक लैसनर, समोआ जो और ब्रॉन स्ट्रोमैन के खिलाफ फैटल 4 वे मैच का हिस्सा होंगे।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications