WWE सुपरस्टार रोमन रेंस ने हाल ही में ऑफ द बॉर्ड पोडकास्ट में शिरकत की और कई सारे मुद्दों पर बात-चीत की। इस पूरे इंटरव्यू में रेंस और एंजो की लड़ाई के बारे में बात हुई लेकिन इस दौरान रोमन रेंस ने लोकर रुम में सीएप पंक की दबदबे की बात भी कही। रेंस के मुताबिक पंक एक अच्छे लीडर थे। द शील्ड ने WWE में अपने डेब्यू साल 2012 की सर्वाइवर सीरीज में किया था। शील्ड ने पंक की चैंपियनशिप को बरकरार रखने के लिए रायबैक को ट्रिपल पावरबॉम्ब दिया , जिसके बाद सीना को पंक ने पिन कर दिया था। " ये पूरानी बात हो गई है, लेकिन काफी मजेदार है, मैंने पंक को बोला था मेरा गोल कुछ और है , मैं कुछ बड़ा चाहता था। जैसे मैं भी लोकर रुम का लीडर बनान चाहता था। " हालांकि रोमन रेंस का करियर भी तब सामने आया जब सीमए पंक ने साल 2014 में WWE को छोड़ दिया। रोमन रेंस का परिवार सदियों से रैसलिंग करता आ रहा है औब रेंस अपनी विरासत को आगे बढ़ा रहे हैं। "मैरे जिंदगी में काफी मुश्किल और अच्छे पल इस बिजनेस में रहते हुए आए है। कभी कभी मैं जीवन में बोर हुआ। हालांकि कोई भी मेरे सामने मेरी बेइज्जती नहीं कर सकता। लोकर रुप में अगर कुछ गलत होगा तो सबसे पहले सामने आउंगा " रोमन रेंस के इस बयान से साफ है कि वो अपनी जिंदगी से खुश है और साफ कर चुके है कि अगर लोकर रुम में कुछ गलत होता है तो आगे बढ़कर उसका विरोध करेंगे। कुछ साल पहले ऐसा ही कुछ अंडरटेकर ने किया था, अब लगता है कि रोमन रेंस भी डैडमैन से कुछ स्किल्स सीख रहे हैं खैर, रोमन रेंस का पूरा ध्यान अब 20 अगस्त को होने वाली समरस्लैम पर है। इस पीपीवी में उनका सामना यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए फेटल 4वे मैच में ब्रॉक लैसनर, ब्रॉन स्ट्रोमैन और समोआ जो के खिलाफ होगा। देखना दिलचस्प होगा कि इस मैच कौन जीत दर्ज करता है।