Latest Wizard World में रोमन रेंस से पूछा गया कि वो रैसलमेनिया 34 में किसके साथ लड़ना चाहते हैं। द बिग डॉग ने काफी चौंकाने वाले नामों का खुलासा किया। रोमन रेंस पिछले तीन साल से रैसलमेनिया के मेन इवेंट का हिस्सा रहे हैं और जिसमें से पिछले दो में उन्हें जीत भी मिली है। रैसलमेनिया 31 के मेन इवेंट में उनका मैच ब्रॉक लैसनर के हुआ, रैसलमेनिया 32 में वो ट्रिपल एच से भिड़े, तो इस साल हुए रैसलमेनिया 33 में उन्होंने अंडरटेकर को रिटायर किया। रैसलमेनिया 33 से पहले ही इस बात की रिपोर्ट सामने आ रही थी कि WWE रैसलमेनिया 34 के मेन इवेंट में रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर के बीच मैच कराने का मन बना रही है और वैसे भी रैसलमेनिया में टेकर को इन दोनों स्टार्स ने ही हराया है। अभी के लिए अगले साल होने वाली रैसलमेनिया के लिए उस मैच के प्लान बनाए जा रहे हैं, लेकिन इस हफ्ते रॉ के एपिसोड में जॉन सीना के साथ मैच को टीज किया गया। रोमन रेंस ने रैसलमेनिया 34 के मेन इवेंट के लिए तीन विरोधियों के नाम बताएं, शील्ड, ब्रॉक लैसनर और द अंडरटेकर। रेंस ने कहा, "ब्रॉक लैसनर अगर चैंपियन रहे, तो मैं उनके साथ लड़ना चाहूंगा, इसके अलावा अंडरटेकर के साथ भी मैं एक बार फिर लड़ना चाहूंगा। अगर हो सके, तो रैसलमेनिया 34 के मेन इवेंट में शील्ड के तीनों सदस्य के बीच ट्रिपल थ्रेट मैच का हिस्सा बनना चाहूँगा।" रेंस ने जो विकल्प दिए, उसको देखते हुए WWE यूनिवर्स शील्ड के बीच ट्रिपल थ्रेट मैच ही देखना चाहेंगे। हालांकि यह ड्रीम मैच पिछले साल बैटलग्राउंड में हो चुका, लेकिन यह किसने कहा है कि यह दोबारा नहीं हो सकता। खासकर इस बात को ध्यान में रखते हुए कि शील्ड के तीनों सदस्य इस समय एक ही ब्रांड में हैं। हालांकि असल में फैंस को यूनिवर्सल टाइटल के लिए रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर के बीच मैच देखने को मिलेगा। रोमन रेंस लगातार चौथे रैसलमेनिया के मेन इवेंट का हिस्सा बन सकते हैं । अभी के लिए रोमन रेंस और जॉन सीना के बीच फिउड देखने को मिल सकती है और अगले साल क्या होगा इस बात का फैसला तो आने वाले समय में ही होगा।