पूर्व WWE चैंपियन रोमन रेंस ने हाल ही में WWE.com के स्पेनिश सैक्शन में स्पेन में होने वाले लाइव इवेंट को प्रोमोट करने के लिए इंटरव्यू किया। द बिग डॉग ने खुलासा करते हुए बताया कि वो अगले साल रैसलमेनिया में किसके खिलाफ रिंग में लड़ना चाहते हैं। रोमन रेंस पिछले कुछ सालों से कंपनी के बड़े सुपरस्टार बने हुए हैं । रोमन रेंस कंपनी ने कम वक्त में रहते हुए अपना ग्रैंड स्लैम भी पूरा किया। रैसलमेनिया 31 से लेकर रैसलमेनिया 34 तक रोमन रेंस मेन इवेंट का हिस्सा रहे हैं। रैसलमेनिया 31 में रोमन रेंस ने ब्रॉक के खिलाफ मैच लड़ा था लेकिन सैथ रॉलिंस ने ब्रीफकेस को कैश करके मैच जीत लिया था। रैसलमेनिया 32 में ट्रिपल एचे के खिलाफ मेन इवेंट लड़ा था। रैसलेमनिया 33 में अंडरटेकर को हराया और हाल ही में हुई रैसलमेनिया 34 में ब्रॉक लैसनर से हार का सामना करना पड़ा। इंटरव्यू के दौरान रोमन रेंस से पूछा गया कि वो जॉन सीना, ब्रॉक लैसनर और अंडरटेकर जैसे दिग्गजों से लड़े चुके हैं तो आने वाले दिनों में किसके खिलाफ लड़ना पसंद करेंगे। पिछले कुछ साल से रेंस करियर ऊपर नीचे रहा है लेकिन फिर भी उन्होंने अपने जवाब में डेनियल ब्रायन का नाम लिया। "पिछले कुछ साल मेरे लिए ऊतार चढ़ाव वाले रहे है। मेरे ख्याल से मैं डेनियल ब्रायन के खिलाफ लड़ना पसंद करुंगा। स्मैकडाउन में मैने ज्यादा अच्छे लोग नहीं देखे है। ब्रायन को मेडिकली हरी झंडी मिल गई है। मैं उनकी इज्जत करता हूं। मुझे लगता है कि अगर अगले साल रैसलमेनिया में ब्रायन के खिलाफ मैच हुआ तो जबरदस्त होगा। " ब्रायन के अलावा रोमन रेंस ने डीन एम्ब्रोज और सैथ रॉलिंस के खिलाफ रीमैच में भी दिलचस्पी दिखाई। रेंस का मानना है कि अगर तीनों का मैच होगा तो काफी शानदार पल होगा। " वैसे मैं ब्रायन के खिलाफ लड़ना चाहता हूं लेकिन अगर ये नहीं होता तो शील्ड के बाकी मेंबर से मैच काफी अच्छा होगा। " खैर, रैसलमेनिया 35 में अभी एक साल का वक्त बचा है उससे पहले कई सारे दुश्मन रोमन रेंस के बन जाएंगे। फिलहाल, रोमन रेंस 27 अप्रैल को ग्रेटेस्ट रॉयल रंबल में ब्रॉक को हरा कर यूनिवर्सल टाइटल जीतना पसंद करेंगे।