रोमन रेंस ने बताया कि प्रो रैसलिंग की वजह से उन्हें क्यों रोना पड़ा

WWE सुपरस्टार रोमन रेंस नो मर्सी होने से पहले CBS स्पोर्ट्स के साथ इंटरव्यू में नजर आए। इंटरव्यू के दौरान रोमन रेंस ने काफी सारे मुद्दों को लेकर बात रखी। द बिग डॉग से पूछा गया कि वो प्रो रैसलिंग को लेकर रोए क्यों थे, इस बात का जवाब देते हुए रोमन रेंस ने बताया कि वो 6 साल पहले रोए थे, जब वो डेवलपमेंटल सीन का हिस्सा थे। उनके रोने का कारण जे उसो थे। "मैं प्रो रैसलिंग को लेकर एक रात रोया था, उस दौरान मैं अपने भाई जे उसो के साथ मौजूद थे। मैं तब डेवलपमेंटल में था और जे को थोड़ा एक्सपीरियेंस हो चुका था। वो मुझे बाहर लेकर गए, तब मेरे पास पैसे नहीं थे लेकिन वो मेरी मदद करते रहते थे। उस रात जे ने मेरे लिए डिनर खरीदा। हमने बैठकर डिनर किया और ऐसे ही बातें करने लग रहे थे।" "मैं तब रैसलिंग में नया था और चीजों को खुद से समझने की कोशिश कर रहा था। तब उन्होंने कुछ ऐसा कहा दिया, जिसकी वजह से मैं चिढ़ सा गया। मैं जानता था कि वो मैं अभी पूरी तरह से तैयार नहीं था और नहीं जानता था कि आगे क्या और कैसे करूंगा। वो सब चीजें काफी पीड़ा देने वाली थी और मैं सबसे बेस्ट बनना चाहता था।" आपको बता दें कि रोमन रेंस ने साल 2010 में WWE के साथ डेवलपमेंटल कॉन्ट्रैक्ट साइन किया और वो 2 साल तक WWE के डेवलपमेंटल सर्किट पर रहे। रोमन रेंस ने डीन एम्ब्रोज़ और सैथ रॉलिंस के साथ मिलकर 2012 में WWE मेन रोस्टर में डैब्यू किया और सर्वाइवर सीरीज़ में रायबैक पर अटैक किया। WWE में रोमन रेंस को आए हुए सिर्फ 5 साल ही हुए हैं और वो अब तक 3 रैसलमेनिया को हैडलाइन कर चुके हैं और उनका लगातार चौथी रैसलमेनिया को हैडलाइन किया जाना तय है। अगर रोमन रेंस इसी रफ्तार से चलते रहे तो वो WWE इतिहास के सबसे महान रैसलर में से एक बन जाएंगे।