Roman Reigns कभी भी The Rock नहीं बन सकते, ट्राइबल चीफ को लेकर किस WWE Hall of Famer ने दिया यह बयान?

WWE
WWE दिग्गज ने The Rock को लेकर क्या कहा?

The Rock: WWE दिग्गज द रॉक (The Rock) और रोमन रेंस (Roman Reigns) ने रेसलमेनिया (WrestleMania XL) प्रेस इवेंट में बेहतरीन काम करके दिखाया था। एक रेसलिंग दिग्गज ने इस काम की तारीफ करते हुए यह कहा है कि रेंस अच्छे हैं लेकिन वह रॉक नहीं बन सकते हैं।

केविन नैश ने हाल में यह विचार अपने पॉडकास्ट में व्यक्त किए हैं। रोमन रेंस साल के सबसे बड़े इवेंट में अपनी अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप को Royal Rumble मैच विजेता कोडी रोड्स के खिलाफ डिफेंड करने वाले हैं। यह पिछ्ले दस सालों में आठवीं बार होगा जब रोमन रेंस WrestleMania के मेन इवेंट का हिस्सा होंगे।

Kliq This पॉडकास्ट में केविन नैश ने बताया कि कैसे द रॉक WrestleMania 18 में हल्क होगन की लोकप्रियता के कारण अंतिम पलों में एक हील बन गए थे। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि वह रेंस से ज्यादा रॉक को देखने के लिए उत्साहित हैं। उन्होंने कहा

"लोग यह भूल जाते हैं कि द रॉक एक जबरदस्त हील हैं। रॉक ने टोरंटो में एकदम से किरदार बदल दिया था जब फैंस ने होगन को ज्यादा पसंद करना शुरु कर दिया था। रोमन रेंस भले ही एक बड़े चैंपियन और स्टार हैं, जिन्हें परफॉर्म करते हुए देखने के लिए मैं पैसे भी देने को तैयार हूं, लेकिन वह कभी भी ड्वेन रॉक नहीं बन सकते हैं।"
youtube-cover

WWE दिग्गज ने The Rock के हील टर्न की तुलना Hulk Hogan से की

द रॉक के वापस आने को कई फैंस ने कोडी रोड्स के साथ एक गलत फैसला माना था। उन्हें लगा था कि जैसे कोडी से उनका मौका छीन लिया गया है। WrestleMania किकऑफ प्रेस इवेंट में Royal Rumble मैच विजेता को उनका मौका मिल गया। इसके साथ ही द रॉक ने रोड्स पर अटैक करके हील टर्न लिया था।

केविन नैश को लगता है कि उनका यह बदलाव हल्क होगन के 1996 में WCW Bash at the Beach के जैसा ही है। केविन ने कहा

"यह nWo के जैसा है। हल्क होगन ने रिंग में आकर माचो मैन रैंडी सैवेज पर एक लेग ड्रॉप लगाया था। आप सोच रहे होंगे कि हल्क का हील बनना पहले से डिसाइड किया गया होगा लेकिन ऐसा नहीं है। जब हम रिंग में थे तो हमें मालूम नहीं था कि हल्क आने वाले हैं। यहां चीजें एकदम से बदल जाती हैं।"

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
App download animated image Get the free App now