रोमन रेंस का प्रदर्शन रॉयल रंबल मैच में शानदार रहा है। उन्होंने अभी तक 5 बार इस मैच में हिस्सा लिया है, जिसमें 2015 में उन्होंने रॉयल रंबल मैच जीता है। इसके अलावा 2016 में वो बतौर चैंपियन रॉयल रंबल मैच में उतरे थे, लेकिन उन्हें शिकस्त का सामना करना पड़ा।
रेंस के नाम एक रॉयल रंबल मैच में सबसे ज्यादा एलिमिनेशन करने का रिकॉर्ड है, उन्होंने 2014 में 12 सुपरस्टार्स को एलिमिनेट करते हुए केन का रिकॉर्ड तोड़ा था। इतने शानदार आंकड़े होने के बाद भी किस्मत उनके साथ नहीं रही और चार बार जीत के करीब आकर उन्हें हार का सामना करना पड़ा था।
रोमन रेंस इस साल भी रॉयल रंबल मैच में नजर आने वाले हैं और उनकी कोशिश होगी कि दूसरी बार रॉयल रंबल मैच को जीतते हुए रेसलमेनिया के मेन इवेंट का हिस्सा बनना चाहेंगे।
अब हम नजर डालेंगे रॉयल रंबल मैच में रोमन रेंस को किन सुपरस्टार्स ने एलिमिनेट किया है:
1- रॉयल रंबल 2014: रोमन रेंस आखिरी सुपरस्टार के रूप में बतिस्ता द्वारा एलिमिनेट हुए।
2- रॉयल रंबल 2016: ट्रिपल एच ने WWE चैंपियन रोमन रेंस को 28वें नंबर पर एलिमिनेट किया और अंत में चैंपियनशिप को अपने नाम किया।
3- रॉयल रंबल 2017: रोमन रेंस आखिरी सुपरस्टार के रूप में रैंडी ऑर्टन द्वारा एलिमिनेट हुए।
4- रॉयल रंबल 2018: शिंस्के नाकामुरा ने रोमन रेंस को एलिमिनेट करते हुए रॉयल रंबल मैच जीता।