WWE: WWE के 2022 के आखिरी स्मैकडाउन (SmackDown) एपिसोड में केविन ओवेंस (Kevin Owens) और जॉन सीना (John Cena) की टीम को रोमन रेंस (Roman Reigns) और सैमी ज़ेन (Sami Zayn) की जोड़ी के खिलाफ जीत मिली। अब रोमन के अगले संभावित प्रतिद्वंदी ने इस मैच में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।आपको याद दिला दें कि इस साल WrestleMania 38 में स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन ने करीब 19 सालों बाद अपना इन-रिंग रिटर्न किया था, जहां उन्हें ओवेंस के खिलाफ जीत मिली थी। इसलिए अब ओवेंस साल 2002 के बाद ऐसे पहले रेसलर बन गए हैं, जिन्होंने एक ही साल में स्टीव ऑस्टिन और जॉन सीना के साथ मैच लड़ा हो।Wrestling Stats & Info@WWEStats.@FightOwensFight is the first @WWE Superstar since 2002 to appear in matches involving both @steveaustinBSR and @JohnCena in the same calendar year.8214.@FightOwensFight is the first @WWE Superstar since 2002 to appear in matches involving both @steveaustinBSR and @JohnCena in the same calendar year.एक अन्य कारण से भी 2022 केविन ओवेंस के लिए एक यादगार साल रहा। उन्होंने ना केवल 2 महान रेसलर्स के साथ रिंग शेयर की बल्कि कंपनी के साथ मल्टी-मिलियन डॉलर्स का कॉन्ट्रैक्ट भी साइन कर लिया है।ओवेंस की बुकिंग आगे भी अच्छे तरीके से जारी रहेगी क्योंकि WrestlingNews.co की एक रिपोर्ट में कहा गया कि उन्हें Royal Rumble 2023 में रोमन रेंस के खिलाफ अनडिस्प्यूटेड चैंपियनशिप मैच मिलने वाला है।WWE SmackDown में Roman Reigns ने Kevin Owens से बदला पूरा कियाRhythm Wrestles@RhythmwrestlesMoment Kevin Owens injured his eye. #receipt for the smack.1681107Moment Kevin Owens injured his eye. #receipt for the smack. https://t.co/jvZUTt2l2HSurvivor Series WarGames में केविन ओवेंस ने ड्रू मैकइंटायर और ब्रॉलिंग ब्रूट्स के साथ टीम बनाकर द ब्लडलाइन के साथ वॉरगेम्स मैच लड़ा था। इस मैच में ओवेंस ने ट्राइबल को थप्पड़ लगा दिया था, जिसके प्रभाव से उन्हें असली में कान पर चोट आ गई थी। अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन बैकस्टेज इससे बहुत गुस्से में दिखाई दिए और इस बारे में ओवेंस को भी बताया।वहीं SmackDown के मैच के दौरान ओवेंस को आंख के पास चोट लगी, जिसे लेकर कहा जा रहा है कि ट्राइबल चीफ ने वॉरगेम्स मैच का बदला पूरा कर लिया है। अब केवल उम्मीद की जा सकती है कि अगर दोनों सुपरस्टार्स के बीच कोई रियल लाइफ दुश्मनी है तो वो यहीं समाप्त हो जाए। खैर इस समय वो Royal Rumble 2023 में एक-दूसरे के खिलाफ आने की खबरों के कारण सुर्खियों में छाए हुए हैं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।