WWE 7 जुलाई को न्यू यॉर्क के मैडिसन स्क्वायर गार्डन (MSG) में लाइव इवेंट का आयोजन करेगी। मैडिसन स्क्वायर गार्डन WWE के लिए वही स्थान रखता है, जोकि क्रिकेट में लॉर्ड्स क्रिकेट मैदान का है। यहां होने वाले लाइव इवेंट्स में ज्यादातर दोनों रोस्टर के सुपरस्टार्स हिस्सा लेते हैं, भले ही वो रॉ का लाइव इवेंट हो या फिर स्मैकडाउन लाइव का। कंपनी 7 जुलाई को होने वाले लाइव इवेंट को रोमन रेंस vs समोआ जो के मैच से प्रमोट कर रही है। मतलब साफ है कि फैंस को जुलाई महीने की शुरुआत में बैकलैश पीपीवी के मेन इवेंट का रीमैच देखने को मिलेगा। PWMania की रिपोर्ट के मुताबिक, WWE के इस बड़े लाइव इवेंट में रोंडा राउज़ी भी एक्शन में नजर आएंगी। बतौर WWE सुपरस्टार ये रोंडा राउज़ी का MSG में पहला लाइव इवेंट होगा। उनके अलावा शो में ब्रॉन स्ट्रोमैन, सैथ रॉलिंस, फिन बैलर, ब्रे वायट, एलेक्सा ब्लिस, इलायस जैसे सुपरस्टार भी होंगे। स्मैकडाउन का हिस्सा बन चुके द मिज़, असुका और समोआ जो भी MSG में होने वाले लाइव इवेंट का हिस्सा होंगे। ये रॉ का एक्सक्लूजिव लाइव इवेंट होगा। न्यू यॉर्क के रैसलिंग फैंस रोंडा राउज़ी का एक्शन में देखकर बहुत खुश होंगे। WWE साल में कई दफा न्यू यॉर्क के मैडिसन स्क्वायर गार्डन में लाइव इवेंट्स और शो का आयोजन कराती है। आने वाले समय में WWE द्वारा मैचों का एलान किया जा सकता है कि कौन सा सुपरस्टार किसके खिलाफ मैच लड़ेगा। हालांकि मनी इन द बैंक के नतीजे के बाद पूरा मैच कार्ड भी सामने आ सकता है। मेन इवेंट में रोमन रेंस और समोआ जो का मैच होगा, इसकी काफी उम्मीद लग रही है। रोमन रेंस फिलहाल जिंदर महल के साथ दुश्मनी में नजर आ रहे हैं और उनका मनी इन द बैंक के लिए भी मैच बुक कर दिया गया है। इसके अलावा समोआ जो का अगले हफ्ते डेनियल ब्रायन के साथ मैच होगा, जिसके बाद तय होगा कि दोनों में से कौन मनी इन द बैंक मैच में जाएगा।