रोमन रेंस और जॉन सीना ने अभी तक के अपने करियर में कई शानदार फाइट लड़ी हैं। लेकिन रोमन रेंस हमेशा मानते हैं कि जॉन सीना के साथ हुआ उनका मैच उनके करियर का शानदार मोमेंट है। हाल ही में एक इंटरव्यू में रोमन रेंस ने जॉन सीना के साथ हुए मैच के बारे में बातचीत की। अगर किसी सुपरस्टार को रैसलिंग की दुनिया में सिक्का जमाना होता है तो उन्हें टॉप के सुपरस्टार को हराकर साबित करना होता है। WWE हमेशा रोमन रेंस को फेस बनाना चाहता है, जिसके तहत नो मर्सी में रोमन रेंस ने जॉन सीना को हराया। जो WWE चाहता था वो ही हुआ। क्योंकि रोमन रेंस को अभी कई सालों तक यहां काम करना हैं। रोमन रेंस ने इंटरव्यू में ये बताया कि जॉन सीना के साथ हुआ मैच उनके लिए कितना जरूरी था। रोमन रेंस ने कहा कि," ये मेरे लिए काफी अच्छा पल था। जॉन सीना के साथ काम करना अपने आप में बहुत बड़ी चीज। मैच होने तक का हम लोगों ने एक दूसरे को बहुत कुछ कहा। मैंने जॉन सीना से बहुत कुछ सीखा। लेकिन अंत में हम दोनों ने मिलकर एक दूसरे की इज्जत की। सिर्फ रिंग के लिए नहीं बल्कि कंपनी के लिए हमने जो भी कुछ किया उसके लिए। और ये सब जॉन सीना की वजह से हुआ। मैं गर्व के साथ कह सकता हूं कि मैंने सभी के रोल मॉडल जॉन सीना को हराया। 15 साल से जिस सुपरस्टार ने अपना दम दिखाया हो मैंने उसे मात दी। और ये पल मेरी जिंदगी का सबसे बड़ा पल है। इसे मैं कभी भूल नहीं सकता हूं"। सीना ने रोमन रेंस को ये सीखाया की बड़े लेवल पर कैसे फाइट की जाती हैं। और अब रोमन रेंस ने इस बात के लिए जॉन सीना की तारीफ की।
रोमन रेंस का करियर इस समय WWE में काफी अच्छा चल रहा हैं। वो कई बड़ी फाइट का हिस्सा रहे हैं।