रोमन रेंस इस समय WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार हैं। फैन उनके खिलाफ बू करते है क्योंकि उनके पास प्रोमो स्किल की कमी है। उनके फैंस उऩको चीयर करते है क्योंकि उऩका लुक ही कुछ ऐसा है। फैंस उनकी आलोचना करते है क्योंकि उन्हें लगता है वो बोरिंग रैसलर है। फैन उन्हें फिर चीयर करते है जब वो सुपरमैन पंच मारते है। खैर रोमन रेंस को फैंस चीयर करते हों या बोर करते हों। लेकिन रोमन रेंस अकेले ऐसे सुपरस्टार जिन्हें सबसे ज्यादा फैंस का रिएक्शन मिलता है। ईएपीएन को रोमन रेंस ने कहा की फैंस को रिएक्शन उनके लिए महत्वपूर्ण है ना कि हील बनना और बेबीफेस बनना मायने नहीं रखता है। रोमन रेंस का कहना था कि" मुझे फर्क नहीं पड़ता की हील बनें या फिर बेबीफेेस। जब भी मैं ऑफ हेयर रहूंगा तो पूरा ऑफ रहूंगा लेकिन पहले मुझे मेरे जैसा रहना पड़ेगा। मैं हमेशा अपने आप में सच्चा बने रहना चाहता हूं। मैं हील और बेबीफेस नहीं बनना चाहता। मैं पागलपन वाला एक्ट नहीं करना चाहता हूं। और ऐसा ही हील के तौर पर नहीं बनना चाहता हूं। मैं ये सब नाटक नहीं कर सकता। बस अपने आप में खुश रहना चाहता हूं। कभी मैं अच्छे मूड में होता हूं। कभी गंदे मूड में रहता हूं। मुझे मेरे करेक्टर को ह्यूमन बनान है।लेकिन हमेशा नहीं। हर रोज के हिसाब से इसे बदलना होगा।" रोमन रेंस का कहना है की वो रोस्टर में सबसे बहुमुखी रैसलर है। जो की किसी के साथ भी फाइट कर सकता है। रोमन के अनुसार."कुछ चीजें है जिसके कारण में सभी के साथ काम कर लेता हूं। हालांकि ये अच्छा नहीं है। मैं इस स्टोरी को नहीं बता सकता क्योंकि इसको गलत तरीके से भी ले जाया सकता है। मुजे एडजस्ट करना आता है। मैं सिर्फ रैसलिंग करना जानता हूं। कभी टैक्निक तो कभी स्मार्ट बनकर रैसलिंग करनी पड़ती है। ये निर्भर करता है की माहौल कैसा है" रोमन रेंस का मुकाबला नो मर्सी में जॉन सीना के साथ होगा