रोमन रेंस और जॉन सीना WWE के मौजूदा समय में सबसे बड़े सुपरस्टार्स हैं। आप भले ही इन्हें नफरत करें या प्यार करें, लेकिन इन्हें दरकिनार नहीं किया जा सकता। जॉन सीना और रोमन रेंस दोनों ही बिग मैच प्लेयर्स हैं। द बिग डॉग और लीडर ऑफ सीनेशन सीना के बीच रैसलमेनिया में मैच कराया जाए, तो ये कंपनी के लिए बहुत अच्छा साबित हो सकता है। अगर ये मैच WWE टाइटल के लिए हो और उसमें जॉन सीना 17वीं बार WWE चैंपियन बनें और रिक फ्लेयर के रिकॉर्ड को तोड़ दें तो इससे बड़ा शायद ही कुछ होगा। WWE में कुछ समय से रोमन रेंस और जॉन सीना के मैच को लेकर चर्चा जोरों पर चल रही हैं। ऐसी बातें सामने आ रही रैसलमेनिया में जॉन सीना और रोमन रेंस के बीच मैच कराया जा सकता है। हालांकि अगस्त महीने से ही रैसलमेनिया के मैच के बारे में बात करने का तुक नहीं बनता क्योंकि 7-8 महीने में WWE में काफी कुछ बदलाव आ सकता है। पूर्व WWE चैंपियन और रॉ के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक रोमन रेंस का मानना है कि उनके और जॉन सीना के बीच मैच होकर रहेगा। इस बारे में रोमन रेंस ने कहा, "मुझे लगता है कि ऐसा हो सकता है। अगर आप WWE में सही कारणों से हैं, तो आप सबसे बेस्ट रैसलर के साथ लड़ना चाहेंगे। जॉन सीना अब तक के महान रैसलरों में से एक हैं, वो 16 बार के चैंपियन हैं। जॉन सीना के साथ रिंग शेयर करना और उनके साथ बड़ी फाइट के लिए हमेशा तैयार हूं।" जॉन सीना के साथ होने वाले संभावित मैच को लेकर रोमन रेंस काफी ज्यादा एक्साइटे हैं। इन दोनों के बीच मैच एक जबरदस्त हिट साबित हो सकता है। 2014 में सिंगल्स सुपरस्टार्स के रूप में मैच लड़ने वाले रोमन रेंस ने लगातार 3 रैसलमेनिया के मेन इवेंट का हिस्सा रह चुके हैं। रैसलमेनिया 34 में जॉन सीना vs रोमन रेंस का मैच शो को जबरदस्त कर सकता है।