रोमन रेंस अगले हफ्ते रैसलमेनिया 33 में अंडरटेकर के खिलाफ अपने करियर का बड़ा मैच लड़ेंगे। उन्होंने हाल में TMZ स्पोर्ट्स को दिए इंटरव्यू में कहा कि डैडमैन के लिए उम्र बस नंबर ही है। रैसलिंग फैंस के हिसाब से फिनोम 52 साल की उम्र अपना 'ए' गेम नहीं दे पाएंगे, लेकिन रेंस इस बात से सहमती नहीं रखते। रोमन रेंस के मुताबिक फिनोम 80 साल तक लड़ सकते है, क्योंकि वो अंडरटेकर हैं। अंडरटेकर और रोमन रेंस के बीच फिउड की शुरुआत इस साल रॉयल रंबल में शुरू हुई थी, जहां रेंस ने फिनोम को एलिमिनेट किया था। इस मैच में कोई भी चैंपियनशिप नहीं है, लेकिन फिर भी इन दोनों के बीच होने वाला मैच रैसलमेनिया 33 के सबसे बड़े मैच में से एक हैं। इस मैच से तीन दशक से चलते आ रहे डैडमैन के करियर पर भी विराम लग सकता है। स्ट्रीक टूटने के बावजूद अंडरटेकर को रैसलमेनिया के बेस्ट पफोर्मर ही कहा जाएगा। रेंस के मुताबिक अंडरटेकर कभी भी रैसलमेनिया के लिए ओल्ड नहीं होंगे और उन्हें इतने बड़े स्टेज पर हराना बिल्कुल भी आसान नहीं होगा WWE यूनिवर्स को 2 अप्रैल का बेसब्री से इंतज़ार है, क्योंकि इस साल का रैसलमेनिया बहुत मायनों में खास है और पूरी दुनिया की नज़र कैंपिंग वर्ल्ड स्टेडियम पर होगी।