WWE के ऐतिहासिक रिकॉर्ड तोड़ने के बाद Roman Reigns ने चार शब्दों में दी अपनी पहली धमाकेदार प्रतिक्रिया

Pankaj
WWE सुपरस्टार ने दी अपनी खास प्रतिक्रिया
WWE सुपरस्टार ने दी अपनी खास प्रतिक्रिया

Roman Reigns: WWE ने पिछले कुछ महीनों में उपस्थिति के कई रिकॉर्ड तोड़े हैं और रोमन रेंस (Roman Reigns) इन सबके केंद्र में रहे हैं। कंपनी द्वारा रेसलमेनिया (WrestleMania) 40 की टिकट बिक्री का एक और रिकॉर्ड तोड़ने के बाद ट्राइबल चीफ ने चार शब्दों का संदेश भेजा।

ट्रिपल एच के नेतृत्व में WWE को बहुत फायदा मिल रहा है। पिछले साल कंपनी ने गेट के तौर पर कई रिकॉर्ड तोड़े हैं। कंपनी ने हाल ही में घोषणा की है कि 2024 में आगामी WrestleMania ने एक ऑल-टाइम गेट रिकॉर्ड स्थापित किया है, जिसमें अगले साल फिलाडेल्फिया में होने वाले इवेंट के लिए 90,000 से अधिक टिकट पहले ही बिक चुके हैं।

रोमन रेंस, जिनके इस इवेंट को हेडलाइन करने की सबसे अधिक संभावना है, ने चार शब्दों के संदेश के साथ इस न्यूज पर प्रतिक्रिया व्यक्त की। ऐसा प्रतीत होता है कि ट्राइबल चीफ ने ऐतिहासिक उपलब्धि का श्रेय लिया।

रोमन रेंस का बयान
रोमन रेंस का बयान

WrestleMania 39 में रोमन रेंस का मुकाबला इस साल कोडी रोड्स के साथ हुआ था। रोड्स ने शुरूआत में मेंस रॉयल रंबल मैच जीतकर ये उपलब्धि हासिल की थी। दोनों के बीच अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए मैच हुआ था। सभी को लगा था कि रेंस की बादशाहत को कोडी खत्म कर देंगे। बिल्डअप को देखकर भी फैंस अंदाजा लगा रहे थे। हालांकि सोलो सिकोआ की मदद से अंत में रेंस ने अपने टाइटल को रिटेन कर लिया था।

क्या WWE WrestleMania 40 में रोमन रेंस की बादशाहत खत्म होगी?

WrestleMania 40 में भी कोडी रोड्स और रोमन रेंस के बीच मुकाबला होगा, ये बात कुछ रिपोर्ट्स में कही गई है। कहा जा रहा है कि वहां पर रेंस की बादशाहत को कोडी खत्म कर सकते हैं। रेंस को बहुत जल्द चैंपियन के रूप मे 1100 दिन पूरे हो जाएंगे। पिछले तीन साल से वो कंपनी में जबरदस्त काम कर रहे हैं। कोई भी उनकी बादशाहत को खत्म नहीं कर पाया। बड़े-बड़े सुपरस्टार्स को वो हरा चुके हैं। उनकी वजह से द उसोज़ और सोलो सिकोआ को भी फायदा हुआ। द ब्लडलाइन की स्टोरीलाइन ने फैंस का दिल जीत लिया। अब देखना कि रोमन के लिए कंपनी ने आगे क्या प्लान बनाया होगा।

Quick Links

Edited by Pankaj
Be the first one to comment