पूर्व WWE चैंपियन रोमन रेंस समरस्लैम में होने वाले यूनिवर्सल चैंपियनशिप के फैटल 4 वे मैच की तैयारियों में जुटे हुए हैं। ऐसे में रोमन रेंस को यूनिवर्सल चैंपियनशिप जीतने के लिए ब्रॉक लैसनर, समोआ जो और ब्रॉन स्ट्रोमैन जैसे स्टार्स की चुनौती से पार पाना होगा। WWE रॉ में इस हफ्ते रोमन रेंस का सामना लास्ट मैन स्टैंडिंग मैच में ब्रॉन स्ट्रोमैन के साथ होगा। WWE में अपने 5 सालों के इतिहास में रोमन रेंस कभी भी इस मैच को नहीं हारे हैं। रोमन रेंस ने लाइव इवेंट के दौरान वीडियो में ब्रॉन स्ट्रोमैन को लास्ट मैन स्टैंडिंग मैच से पहले कड़ा संदेश दिया। रोमन रेंस ने वीडियो में कहा, "टोरंटो में इस बार होने वाले मंडे नाइट रॉ में ब्रॉन स्ट्रोमैन के साथ लास्ट मैन स्टैंडिंग मैच के लिए लडूंगा। WWE में मेरे 5 सालों में कभी भी लास्ट मैन स्टैंडिंग मैच को नहीं हारा हूं। आप इस मैच को बिल्कुल भी मिस नहीं करना चाहेंगे।
रॉ में रोमन रेंस और ब्रॉन स्ट्रोमैन लास्ट मैन स्टैंडिंग मैच के लिए आमने सामने होंगे, देखना होगा कि रोमन रेंस अपनी स्ट्रीक को बचा पाते हैं या नहीं। आपको बता दें कि इन दोनों स्टार्स की दुश्मनी रॉयल रम्बल से काफी पहले से चली आ रही है। द बिग डॉग और मॉन्स्टर अमंग मैन का सामना ग्रेट बॉल्स ऑफ फायर पीपीवी के एंबुलेंस मैच में हुआ था। इस मैच को जीतने में ब्रॉन स्ट्रोमैन के हाथ कामयाबी लगी थी। WWE समरस्लैम में होने वाले मैच से पहले कंपनी के पास उस मैच का शानदार बिल्डअप करने का अच्छा मौका है। पिछले हफ्ते रोमन रेंस, समोआ जो और ब्रॉन स्ट्रोमैन के बीच ट्रिपल थ्रैट मैच हुआ था। उस मैच में रोमन रेंस को ही जीत नसीब हुई थी। रोमन रेंस लगातार दूसरे हफ्ते भी जीत का क्रम जारी रखना चाहेंगे।