मंडे नाइट रॉ के अंत में मिज और उनके साथियो ने रोमन रेंस को बुरी तरह पीटा। मिज ने इस हफ्ते रॉ में वापसी की। वापसी करते हुए उन्होंने पहले रोमन को धमकी दी और उसके बाद शो के अंत में रोमन रेंस की बुरी तरह पिटाई की। रोमन रेंस ने भी इसके बाद अपनी प्रतिक्रिया दी है। ट्वीटर पर रोमन रेंस ने मिज को धमकी दी।
मिज द्वारा रोमन रेंस को शो के अंत में मारने का कारण ये था कि 20 नवंबर को मिज को हराकर रोमन रेंस ने इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप अपने नाम की थी। इसके बाद कुछ दिन तक मिज नजर नहीं आए थे। मिज ने इस बार भी शील्ड का ट्रेडमार्क ट्रिपल पॉवरबॉम्ब रोमन रेंस को मारा। और 20 नवंबर को ही शो के अंत में शील्ड के तीनों सुपरस्टार्स ने मिज को ट्रिपल पॉवरबॉम्ब दिया था। मिज इसके बाद अपनी आने वाले मूवी की शूटिंग में चले गए। कर्ट एंगल ने इस हफ्ते बैकस्टेज में एलान किया की रॉ की 25वी सालगिरह के दिन मिज अपना रीमैच रोमन रेंस के खिलाफ लड़ेंगे। यानि की 22 जनवरी को फिर से रोमन रेंस का मुकाबला मिज के साथ होगा। मिज ने इस हफ्ते मिज टीवी के दौरान वापसी की। उऩ्होंने यहां पर शील्ड को धमकी दी। इसके बाद मेन इवेंट में बैलर क्लब का मुकाबला सैथ रॉलिंस, रोमन रेंस और जेसन जॉर्डन के साथ था। बैलर क्लब की इसमें जीत हुई। लेकिन अचानक रिंग के बाहर से मिज, बो डलास और कर्टिस एक्सल ने आकर हमला बोल दिया। उऩ्होंने रोमन रेंस को बुरी तरह पीटा। मिज ने पुराना बदला रोमन रेंस से ले लिया। अब अगले हफ्ते के लिए रोमन रेंस ने मिज को धमकी दे दी हैं। रॉयल रंबल से पहले अभी दो रॉ के एपिसोड होंगे। रॉ की 25 वी सालगिरह में इन दोनों के बीच चैंपियनशिप मैच होगा लेकिन रोमन रेंस ने अगले हफ्ते ही मिज को मारने की धमकी दे दी हैं।