Roman Reigns & Cody Rhodes: WWE रेसलमेनिया (WrestleMania 39) के मेन इवेंट की स्टोरीलाइन की ऑफिशियल शुरुआत स्मैकडाउन (SmackDown) के आगामी एपिसोड में देखने मिल सकती है, जहां रोमन रेंस (Roman Reigns) और कोडी रोड्स (Cody Rhodes) एक-दूसरे के आमने-सामने होंगे। इस ब्लॉकबस्टर सैगमेंट से पहले ट्राइबल चीफ ने अपने दुश्मन को ट्विटर पर चेतावनी दी है।
कोडी रोड्स और पॉल हेमन के बीच Raw के एपिसोड्स में कुछ सैगमेंट्स देखने मिले थे। हेमन ने कोडी को यह कहकर नीचा दिखाया था कि उनके पिता को रोमन रेंस के जैसा बेटा चाहिए था। इस हफ्ते ब्लू ब्रांड में Royal Rumble 2023 विनर कोडी रोड्स और मौजूदा अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन रोमन रेंस के बीच शानदार सैगमेट देखने मिल सकता है। इस अत्यधिक अपेक्षित सैगमेंट से पहले रोमन रेंस ने ट्वीट कर रोड्स को चेतावनी दी है। उन्होंने रोड्स का स्वागत करने का दावा किया और अपनी लिगेसी को उनकी कहानी के खिलाफ रखने की बात भी बोली।
यह रहा रोमन रेंस का ट्वीट:
बता दें कि अमेरिकन नाईटमेयर के नाम से मशहूर कोडी रोड्स ने मेंस Royal Rumble 2023 मैच जीतकर ग्रैंडेस्ट स्टेज ऑफ देम ऑल के मेन इवेंट में अपनी जगह बनाई थी। उसी इवेंट में हेड ऑफ टेबल ने पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन केविन ओवेंस को हराया था। कंपनी ने भी बिना देरी किए WrestleMania 39 के मेन इवेंट की घोषणा कर दी थी। कोडी रोड्स आगामी Road to WrestleMania लाइव इवेंट में ब्लडलाइन मेंबर सोलो सिकोआ से भिड़ने वाले हैं। यह मुकाबला MGM एरीना में 12 मार्च को होगा।
WWE दिग्गज के अनुसार Roman Reigns के लेवल पर Cody Rhodes नहीं है
फिलहाल रोमन रेंस कंपनी के सबसे बड़े हील सुपरस्टार हैं, वहीं कोडी रोड्स सबसे बड़े फेस हैं। इसके बावजूद भी WWE दिग्गज विंस रूसो का मानना है कि पूर्व AEW TNT चैंपियन रोड्स असल में ट्राइबल चीफ के लेवल के आसपास भी नहीं हैं। उन्होंने कहा,
"नहीं, बिल्कुल नहीं! आप यह कहना चाह रहे हैं कि कोडी, रोमन रेंस से कितना पीछे हैं। क्या आप यह कह रहे हैं कि कोडी उनसे कुछ ही हफ्ते पीछे हैं? वो उनके आसपास भी नहीं हैं।"
पूर्व WWE हेड राइटर ने रोमन रेंस की प्रशंसा करते हुए आगे कहा,
"अभी असली स्थति क्या है, क्या आप जानते हैं? रोमन रेंस काफी समय पहले ही सभी के लेवल से ऊपर पहुंच गए थे। बस कंपनी उन्हें गलत तरह से बुक कर रही थी।"
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।