Roman Reigns: WWE Smackdown में इस हफ्ते रोमन रेंस (Roman Reigns) वापसी करेंगे। हालांकि उनकी वापसी से पहले एक बड़ी खबर सामने आ गई है। मौजूदा रिपोर्ट में उनके मैच को लेकर बात कही गई है। WWE का अगला प्रीमियम लाइव इवेंट नाइट ऑफ चैंपियंस (Night of Champions) होगा। 27 मई को सऊदी अरब में इसका आयोजन होगा। ये बात तो पक्की है कि Night of Champions में रोमन रेंस का मैच होगा। सभी को लग रहा है कि वो अपनी अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप डिफेंड करेंगे। हालांकि अब ऐसा नहीं लग रह है। वो सिंगल्स नहीं बल्कि टैग टीम मैच में नज़र आ सकते हैं। Xero News की तरफ से जो बात कही गई है उसे जानकर आप भी हैरान हो सकते हैं। रिपोर्ट के मुताबिक रोमन रेंस और सोलो सिकोआ का मुकाबला सैमी ज़ेन और केविन ओवेंस के साथ अनडिस्प्यूटेड WWE टैग टीम चैंपियनशिप के लिए होगा। Xero News@NewsXeroRoman/Solo vs Sami/Ko Tag Titles Saudi #BWE twitter.com/i/web/status/1…23924Roman/Solo vs Sami/Ko Tag Titles Saudi #BWE twitter.com/i/web/status/1…WWE Smackdown में Roman Reigns का अगला कदम क्या होगा?कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया था कि रोमन रेंस के अगले प्रतिद्वंदी एजे स्टाइल्स होंगे। WWE Smackdown के एपिसोड का इंतजार अब फैंस बेसब्री से कर रहे हैं। रोमन रेंस के अगले प्रतिद्वंदी और मैच को लेकर यहां कुछ बातें क्लियर हो जाएंगी। WrestleMania 39 में रोमन रेंस ने कोडी रोड्स को हराकर अपना टाइटल डिफेंड किया था। इसके बाद Raw के एपिसोड में वो नज़र आए थे। Backlash 2023 में रोमन रेंस का मैच नहीं हुआ। हालांकि उनके भाई एक्शन में नज़र आए थे। द उसोज़ और सोलो सिकोआ का मैच सैमी ज़ेन, केविन ओवेंस और मैट रिडल के साथ हुआ था। इस मैच में बहुत बवाल हुआ था। जे उसो और सिकोआ के बीच चीजें गड़बड़ नज़र आई। कई बार ऐसा लगा कि द उसोज़ के ऊपर सिकोआ टर्न ले लेंगे। रोमन रेंस अब ब्लू ब्रांड में आकर बड़ा फैसला अपने भाइयों को लेकर ले सकते हैं। बहुत जल्द इस चीज का पता चल जाएगा। फिलहाल तो ये देखना होगा कि Night of Champions में रोमन रेंस को लेकर WWE का क्या प्लान होगा।Viper @ViperXeroUndisputed WWE Universal Champion Roman Reigns & Solo Sikoa will challenge Kevin Owens & Sami Zayn for the Undisputed WWE Tag Team Championships at Night of Champions in Saudi Arabia.519Undisputed WWE Universal Champion Roman Reigns & Solo Sikoa will challenge Kevin Owens & Sami Zayn for the Undisputed WWE Tag Team Championships at Night of Champions in Saudi Arabia. https://t.co/XW9hxEODbZWWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।