WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns) के फैंस के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। इस हफ्ते Tonight Show Starring Jimmy Fallon में रोमन रेंस गेस्ट बनकर नजर आएंगे। सर्वाइवर सीरीज (Survivor Series) में बिग ई (Big E) के साथ बड़े मुकाबले से पहले अपनी बात रोमन रेंस इस शो में रखेंगे। NBC में ये सबसे बड़ा अमेरिकन लेट नाइट टॉक शो आता है। इस शो में कई बड़े दिग्गज हिस्सा ले चुके हैं। WWE Survivor Series में बिग ई के साथ होगा रोमन रेंस का मुकाबलाWWE ने हाल ही में इस बात का ऐलान किया कि Tonight Show में इस बार रोमन रेंस आएंगे। बुधवार को इस शो का प्रसारण होगा। Survivor Series को प्रमोट करने के लिए रोमन रेंस यहां पर नजर आएंगे। अपने नए फैंस को ज्यादा प्रभावित करने के लिए ये शो काफी महत्वपूर्ण WWE के लिए रहेगा। WWE@WWEDon't miss #UniversalChampion @WWERomanReigns on @FallonTonight with @jimmyfallon THIS WEDNESDAY at 11:35 PM E/10:35 PM C on @nbc!9:07 AM · Nov 16, 20212598530Don't miss #UniversalChampion @WWERomanReigns on @FallonTonight with @jimmyfallon THIS WEDNESDAY at 11:35 PM E/10:35 PM C on @nbc! https://t.co/u9d3B5NRd3Survivor Series में रोमन रेंस का मुकाबला बिग ई के साथ होगा। ये चैंपियन VS चैंपियन मैच काफी खास होगा। फैंस की नजरें इस मैच पर टिकी है। WWE ड्राफ्ट में इस बार बिग ई को ब्लू ब्रांड से रेड ब्रांड में डाल दिया गया है। ब्लू ब्रांड में जब बिग ई थे तब वो लगातार रोमन रेंस को मैच के लिए चुनौती देते थे। अब बिग ई के लिए बड़ा मौका सामने आ गया है। Survivor Series के मेन इवेंट में ये मैच होगा और फैंस को धमाकेदार मुकाबला देखने को मिलेगा। रोमन रेंस का यूनिवर्सल चैंपियनशिप रन बहुत ही शानदार चल रहा है। यूनिवर्सल चैंपियन के रूप में 400 दिन से ज्यादा उन्हें हो गए। बिग ई का WWE चैंपियनशिप रन कुछ समय पहले शुरू हुआ है। ये मैच उनके लिए बहुत महत्वपूर्ण होगा। इस हफ्ते रेड ब्रांड में रोमन रेंस की तरफ से द उसोज ने एंट्री कर बिग ई को धमकी दी थी। हालांकि बिग ई अंत में द उसोज के ऊपर भारी पड़े। Survivor Series से पहले ब्लू ब्रांड के अंतिम एपिसोड में शायद बिग ई एंट्री कर सकते हैं। अगर ऐसा होगा तो फिर काफी बवाल ब्लू ब्रांड में देखने को मिलेगा। फैंस अब इस एपिसोड का इंतजार कर रहे हैं।