Roman Reigns: WWE सुपरस्टार रोमन रेंस (Roman Reigns) के लिए इस वक्त सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है और उनका फैक्शन द ब्लडलाइन टूटता जा रहा है। इस बीच अब रोमन रेंस को अपने पुराने दुश्मन के खिलाफ 729 दिनों बाद अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल टाइटल डिफेंड करना है। बता दें, रोमन रेंस ने दो साल पहले SmackDown के एक एपिसोड में हुए Hell in a Cell मैच में रे मिस्टीरियो को हराकर अपना यूनिवर्सल टाइटल डिफेंड किया था।nick setters@SettersNickOMG IM GONNA BE AT THE CINCINNATI SUPERSHOW IM GONNA SEE ROMAN REIGNS #WWERaw21OMG IM GONNA BE AT THE CINCINNATI SUPERSHOW IM GONNA SEE ROMAN REIGNS #WWERawअब यह चीज़ कंफर्म हो चुकी है कि रोमन रेंस इस शनिवार सिनसिनाटी में होने जा रहे लाइव इवेंट में रे मिस्टीरियो के खिलाफ मुकाबले में अपना टाइटल डिफेंड करेंगे। रे मिस्टीरियो इस मैच के जरिए ट्राइबल चीफ से पिछली हार का बदला लेना चाहेंगे। देखा जाए तो रोमन रेंस ने लाइव इवेंट्स में मैच लड़ना काफी कम कर दिया है, इसलिए यह काफी खास मुकाबला होगा। यह बात तो पक्की है कि रे मिस्टीरियो इस मैच में रोमन रेंस को हरा नहीं पाएंगे लेकिन यह देखना रोचक होगा कि वो इस मुकाबले में ट्राइबल चीफ को कितनी टक्कर दे पाते हैं।WWE SmackDown में दो साल पहले रोमन रेंस ने रे मिस्टीरियो को किस तरह हराया था?B/R Wrestling@BRWrestlingRey Mysterio vs. Roman Reigns inside #HellInACell now set for tomorrow’s #SmackDown 1767178Rey Mysterio vs. Roman Reigns inside #HellInACell now set for tomorrow’s #SmackDown 👀 https://t.co/Isu7UwNZ6qरोमन रेंस ने थंडरडोम एरा के दौरान 19 जून 2021 को SmackDown के एपिसोड में रे मिस्टीरियो के खिलाफ मैच में यूनिवर्सल टाइटल डिफेंड किया था। बता दें, इस मुकाबले का आयोजन Hell in a Cell इवेंट से एक दिन पहले कराया गया था। रोमन रेंस इस प्रीमियम लाइव इवेंट के मैच कार्ड का हिस्सा नहीं थे। यही कारण है कि WWE ने उनका SmackDown में रे मिस्टीरियो के खिलाफ Hell in a Cell मैच सेटअप किया था।इस मुकाबले के अंतिम पलों में रोमन रेंस ने रे मिस्टीरियो को Hell in a Cell स्ट्रक्चर पर फेंक दिया था। इसके बाद उन्होंने रे मिस्टीरियो को रिंग में लाकर गिलोटिन चोक में जकड़कर टैप आउट कराते हुए मैच जीत लिया था। ट्राइबल चीफ यही नहीं रूके थे और उन्होंने मुकाबले के बाद रे मिस्टीरियो को एक बार फिर अपने सबमिशन में जकड़कर उनकी हालत खराब कर दी थी।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।