WWE रोड टू रैसलमेनिया के तहत लाइव इवेंट्स का अमेरिका और दूसरे देशों में आयोजन किया जा रहा है। WWE रॉ की टीम इन दिनों कनाडा के दौरे पर हैं, जहां उन्हों ओंटारियो के किचनर में लाइव इवेंट में हिस्सा लिया। इस शो की सबसे खास बात रही WWE के बड़े दुश्मनों रोमन रेंस, सैथ रॉलिंस और ब्रॉन स्ट्रोमैन का टीम बनाकर द मिज़ और मिजटूराज के खिलाफ 6 मैन टैग टीम मैच में लड़ना। शो के मेन इवेंट मैच के लिए रिंग में सबसे ब्रॉन स्ट्रोमैन, सैथ रॉलिंस और रोमन रेंस आए, उसके बाद मिज़ और उनकी टीम की एंट्री हुई। पूरे मैच के दौरान रिंग में रोमन रेंस, सैथ रॉलिंस और स्ट्रोमैन का ही जलवा देखने को मिला। तीनों ही फैन फेवरेट सुपरस्टार्स ने मिज़ और मिज़टूराज की जमकर धुनाई की। मैच के दौरान एक ऐसा पल भी आया जब मिज़, मिज़टूराज ने रिंग से भागने की कोशिश की, लेकिन मॉन्स्टर अमंग मैन ने तीनों को वापिस रिंग के अंदर ला दिया। रेंस ने पहले कर्टिस एक्सल को सुपरमैन पंच और फिर सैथ रॉलिंस ने उन्हें स्टॉम्प मारकर चित्त किया। स्ट्रोमैन ने उसके बाद बो डैलस को रिंग के अंदर भेजा। सैथ रॉलिस ने बो डैलस को सुपरकिक मारी और उसके बाद रोमन रेंस ने स्पीयर मारा। #wwe #wwekitchener #braunstrowman #miztourage #sethrollins #romanreigns March 24 2018 A post shared by Fil (@tavareswrestlingcollection_) on Mar 24, 2018 at 8:36pm PDT मॉन्स्टर अमंग ने आखिर में द मिज़ को रिंग के अंदर भेजा और सैथ रॉलिंस ने उनको सुपरकिक का शिकार बनाया। फिर रोमन रेंस ने द मिज़ को सुपरमैन पंच मारा और आखिर में ब्रॉन स्ट्रोमैन ने आकर रनिंग पावरस्लैम देकर मैच का अंत किया और जीत हासिल की। फैंस के लिए इससे बड़ा और बढ़िया एंटरटेनिंग मैच कुछ नहीं हो सकता था। फैंस के लिए ये पैसा वसूल शो था। Look At Seth Rollins Fly ??? It's pretty cool to see in slow-mo ? #WWEKitchener Cred IG dmoney1153 ? pic.twitter.com/RwCu3ECE8l — Birthday Darling ??? (@AnnetteReid24) March 25, 2018