सैथ रॉलिंस, डीन एंब्रोज और रोमन रेंस तीनों ने मेन रोस्टर में अपना डेब्यू एक साथ किया, वो भी एक ग्रुप के तौर पर जिसे द शील्ड कहा गया। द शील्ड ने लगभग सभी टॉप सुपरस्टार्स के ऊपर अपना दबदबा बनाए रखा था। लेकिन साल 2014 में यह टीम टूट गई, जब रोमन रेंस और डीन एंब्रोज के ऊपर उनके ही साथी सैथ रॉलिंस ने हमला किया था। उसके बाद से ही तीनों रैसलर्स अलग-अलग लड़ने लगे। द शील्ड के सभी मेंबर्स रैसलमेनिया 34 तक ग्रैंड स्लैम चैंपियन बन चुके थे। रोमन रेंस, सैथ रॉलिन्स और डीन एंब्रोज कई शानदार दुश्मनी और मुकाबलों का हिस्सा रहे हैं। आइये जानें 5 सबसे अच्छे ट्रिपल थ्रैट मुकाबलों के बारे में, जिनमें द शील्ड के मेंबर्स शामिल थे।
#5 सैथ रॉलिन्स बनाम रोमन रेंस बनाम ब्रॉक लैसनर - रैसलमेनिया 31
यह मैच रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर के बीच था। पूरे मैच के दौरान ब्रॉक लैसनर ताकतवर दिखे और रोमन रेंस ने आखिर में अपनी पकड़ बनानी शुरू की। आख़िर में जब रोमन रेंस, लैसनर पर हमला कर रहे थे तब उन्होंने काफी अच्छी फाइट दी। हालांकि जब ऐसा लग रहा था कि रोमन रेंस लैसनर को हराकर टाइटल जीतने वाले हैं, तभी सैथ रॉलिन्स आए और उन्होंने अपना मनी इन द बैंक कॉन्ट्रैक्ट मैच के बीच कैश इन कर दिया जिससे यह मैच एक ट्रिपल थ्रैट मैच बन गया था। लैसनर ने रॉलिन्स को काउंटर करने की कोशिश की, लेकिन रोमन ने उन्हें स्पीयर लगा दिया जिसके बाद रॉलिन्स ने रोमन को अपना फिनिशर लगाकर WWE टाइटल अपने नाम किया।
#4 डीन एम्ब्रोज बनाम ब्रॉक लैसनर बनाम रोमन रेंस - फास्टलेन 2016
इस मुकाबले के विजेता को WWE चैंपियन ट्रिपल एच का सामना रैसलमेनिया 32 में करने को मिलता। इस मैच का परिणाम सब को पहले से पता था लेकिन फिर भी यह एक अच्छा मैच था। मैच के शुरुआती समय में लैसनर ताकतवर नजर आए, जिससे रोमन रेंस और डीन एंब्रोज को एक साथ मिलना पड़ा ताकि लैसनर को कमजोर किया जा सके। इसके बाद एम्ब्रोज और रेंस ने एक दूसरे का सामना किया। फिर लैसनर ने भी रिंग में अपनी वापसी की ताकि वो एंब्रोज और रेंस पर हमला कर सके। आखिर में एंब्रोज ने लैसनर को चेयर मारा और जैसे ही वह पीछे मुड़े रोमन रेस ने उन्हें स्पीयर लगाकर जीत दर्ज की।
#3 डीन एम्ब्रोज बनाम एजे स्टाइल्स बनाम जॉन सीना - नो मर्सी 2016
यह मैच नो मर्सी में हुआ था एक पीपीवी जो सिर्फ स्मैकडाउन लाइव के लिए था। इस इवेंट में हमें एक शानदार ट्रिपल थ्रेट मैच भी देखने को मिला। इस मैच में एजे स्टाइल्स की परफॉर्मेंस काफी लाजवाब थी लेकिन इसका अंत निराशाजनक था। आखिर में हमें एजे स्टाइल्स जॉन सीना पर कुछ चेयर शॉट लगाते हुए हैं जिसके बाद उन्होंने जीत दर्ज की। मैच का अंत काफी अच्छा होता अगर स्टाइल्स सीना को अपना फिनिशर लगाकर हराते।
#2 डीन एम्ब्रोज बनाम सैथ रॉलिन्स बनाम रोमन रेंस - बैटलग्राउंड 2016
यह मैच WWE चैंपियनशिप के लिए होने वाला था। इस मैच के बिल्ड-अप के लिए 5 हफ्ते बचे थे, इसलिए सब कुछ सही चल रहा था। मैच को और दिलचस्प बनाने के लिए WWE ने इसमें एक और शर्त डाली कि मैच का विजेता चैंपियनशिप को अपने ब्रांड में लाएगा। हालांकि इस मैच की अनाउंसमेंट से पहले रोमन रेंस 30 दिनों के लिए सस्पेंड हो गए क्योंकि उन्होंने WWE की वैलनेस पॉलिसी तोड़ी थी। इससे मैच के बिल्ड-अप में किसी तरह का भी फर्क नहीं पड़ा। इस मैच को होने में 34 दिन बचे थे इसलिए रोमन इसके बिल्ड-अप का हिस्सा नहीं बन पाए और एंब्रोज और रॉलिन्स अगले 4 हफ़्तों तक उस काम को संभाल लिया। यह मैच काफी अच्छा रहा और आखिर में एंब्रोज ने मैच को जीता जब उन्होंने रेंस को पिन किया और वह अपने ब्रांड में चैंपियनशिप को ले आए।
#1 जॉन सीना बनाम ब्रॉक लैसनर बनाम सैथ रॉलिन्स - रॉयल रम्बल 2015
इस मैच की शुरुआत हुई तब लैसनर और सीना मुकाबला कर रहे थे जबकि रॉलिन्स बाहर खड़े होकर उन्हें इसे देख रहे थे जिसके बाद उन्होंने भी लड़ना शुरू किया। उन्होंने इस मैच को काफी स्पेशल भी बना दिया था। मैच के दौरान उन्होंने अनाउंस टेबल के ऊपर लेटे ब्रॉक लैसनर को एल्बो ड्रॉप मारा और बाद में उन्होंने सीना पर एक फीनिक्स स्प्लैश भी मारा। इन दो मूव्स से उन्होंने इस शो को और अच्छा बना दिया। आखिर में लैसनर के अपना टाइटल रिटेन किया जब उन्होंने रॉलिन्स को अपना फिनिशिंग मूव लगाया। लेखक- अली सिद्दीकी अनुवादक- ईशान शर्मा