#4 डीन एम्ब्रोज बनाम ब्रॉक लैसनर बनाम रोमन रेंस - फास्टलेन 2016
इस मुकाबले के विजेता को WWE चैंपियन ट्रिपल एच का सामना रैसलमेनिया 32 में करने को मिलता। इस मैच का परिणाम सब को पहले से पता था लेकिन फिर भी यह एक अच्छा मैच था। मैच के शुरुआती समय में लैसनर ताकतवर नजर आए, जिससे रोमन रेंस और डीन एंब्रोज को एक साथ मिलना पड़ा ताकि लैसनर को कमजोर किया जा सके। इसके बाद एम्ब्रोज और रेंस ने एक दूसरे का सामना किया। फिर लैसनर ने भी रिंग में अपनी वापसी की ताकि वो एंब्रोज और रेंस पर हमला कर सके। आखिर में एंब्रोज ने लैसनर को चेयर मारा और जैसे ही वह पीछे मुड़े रोमन रेस ने उन्हें स्पीयर लगाकर जीत दर्ज की।
Edited by Staff Editor